
इण्डो एशियन टाइम्स, वाशिंगटन
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत पर दिये गए बयान को लेकर अमेरिकी दिग्गज जॉनी मूर ने उन्हें फटकार लगाई है। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आजादी पर बने अमेरिकी आयोग के पूर्व मुखिया जॉनी मूर ने कहा है कि बेहतर होगा कि ओबामा अपनी ऊर्जा किन्हीं और कामों में खर्च करें।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक साक्षात्कार में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना की थी। इस पर जॉनी मूर ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत की आलोचना करने से ज्यादा भारत की तारीफ करने में अपनी ऊर्जा खर्च करनी चाहिए। भारत मानव इतिहास में सबसे विविधता वाला देश है। उन्होंने कहा कि भारत भी अमेरिका की तरह एक परफेक्ट देश नहीं है लेकिन इसकी विविधता ही इसकी ताकत है। यहां तक कि उस आलोचना में भी ओबामा ने न सिर्फ भारत की मदद की बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना भी की। मैं निश्चित रूप से समझता हूं कि क्यों ओबामा ने उनके साथ कुछ समय बिताया था।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
