Home / International / हिजबुल्लाह ने इजराइल में दागे दर्जनों रॉकेट

हिजबुल्लाह ने इजराइल में दागे दर्जनों रॉकेट

बेरूत/तेल अवीव, 11 जून (आईएएनएस/डीपीए)। लेबनान का शिया संगठन हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में दर्जनों रॉकेट दागे हैं। इजरायली सेना ने मंगलवार को पुष्टि की कि लेबनान से लगभग 50 मिसाइलें दागी गईं, लेकिन इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ।

मंगलवार को एक बयान में हिजबुल्लाह ने कहा, “पूर्वी लेबनान के हरमल में रात भर हुए इजरायली हमले के जवाब में ये कार्रवाई की गई है। हमारे लड़ाकों ने यार्डुन बैरक में आर्टिलरी रेजिमेंट के मुख्यालय और 210वें गोलन डिवीजन के बख्तरबंद ब्रिगेड पर दर्जनों रॉकेट दागे”।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सीरिया की सीमा पर इजरायली हमले में पांच लोग मारे गए।

लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि मारे गए लोगों में दो हिजबुल्लाह कमांडर भी शामिल हैं।

आठ महीने पहले गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल और लेबनान के बीच सीमा पर इजरायली सेना और हिजबुल्लाह मिलिशिया और अन्य समूहों के बीच रोजाना सैन्य टकराव होता रहा है। दोनों पक्षों में मौतें हुई हैं।

आपसी गोलाबारी ने सीमा के दोनों ओर के शहरों में भयंकर तबाही मचाई है।

लगभग 150,000 लोगों को निकाला गया है या युद्ध क्षेत्र से बाहर निकाला गया है। स्थिति दिन पर दिन और खराब होती जा रही है। अगर इजरायल-हमास संघर्ष जारी रहा तो इस क्षेत्र में बड़े सैन्य टकराव की आशंका है।

–आईएएनएस/डीपीए

एसकेपी/

Share this news

About @click197 - B TELEGRAM BAM 423 751 RUB TINKOFF

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली स्पेन और विदेशमंत्री आरजू इटली के भ्रमण पर रहेंगे

काठमांडू, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली शनिवार से पांच दिनों के लिए स्पेन की …