
सिलीगुड़ी-खोरीबारी में प्राइमरी स्कूलों व एसएसके के सफल बच्चों को लेकर आज 30वां जिलास्तरीय खेलकूद का आयोजन खोरीबारी हाईस्कूल मैदान में किया गया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री गौतम दे, डीआई बालिका गोले, नक्सलबाड़ी बीडीओ बापी धर, खोरीबारी बीडीओ योगेश चंद्र मंडल, सभापति बादल चंद्र सरकार, डा सुप्रकाश राय, बिभास चक्रवती, किशोरी मोहन सिंह, सभी एसआई, शिक्षक अंबुज कुमार राय, लखन घोष, अनिल हेम्ब्रम, सुजीत रुद्र, अकबर अली सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। वार्षिक खेलकूद का उद्घाटन पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पारंपरिक ढंग से किया गया। पर्यटन मंत्री गौतम देव ने अपने संबोधन में खेलकूद को एक महत्वपूर्ण अंग बताया। खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। खेलकूद के दौरान विभिन्न प्रखंडों में आयोजित प्राइमरी व एसएसके के सफल बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लंबी कूद, दौड़ सहित अन्य खेलों का आयोजन किया है । इस अवसर पर कई स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
