
सिलीगुड़ी- एसएसबी 19वीं बटालियन की ओर से आयोजित 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर सेकेन्ड इन कमांडेंट जय प्रकाश, उपसेनानायक कोजा राम लोमरोर, अन्जय कुमार, नवीन कुमार राय, मुखिया राजीव पासवान सहित अन्य एसएसबी अधिकारी, जवान व गणमान्य लोग शामिल हुए। एसएसबी 19वीं बटालियन से मिली जानकारी के अनुसार पखवाड़ा के तहत आज मुख्यालय एवं सीमा चौकियों से सटे क्षेत्रों में टहलते हुए प्लास्टिक तथा सार्वजनिक स्थल पर जमा कूड़ा-कचड़ा चुनने का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी मुख्यालय से किया गया तथा मुख्यमार्ग के किनारे-किनारे चलते हुए जिलेबिया मोड़ तक किया गया। जिलेबिया मोड़ स्थित मंदिर परिसर तथा आस-पास के क्षेत्रों का साफ-सफाई की गयी। साथ ही लोगों जागरूकता फैलाया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
