Home / Uncategorized / जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने सौरव गांगुली और सुनील छेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया

जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने सौरव गांगुली और सुनील छेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया

  • 20 जून से पूरे पश्चिम बंगाल बिहार और ओडिशा में अपने नए मार्केटिंग कैंपेन, लीडर्स च्वॉइस की शुरुआत करेगी कंपनी

भुवनेश्वर. भारत में ग्रीन सीमेंट की सबसे बड़ी निर्माता और 14 बिलियन अमरिकी डॉलर की परिसंपत्ति वाली जेएसडब्ल्यू ग्रुप अनुषंगी कंपनी, जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व-कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष, सौरव गांगुली तथा भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के साथ-साथ बेंगलुरु एफसी के कप्तान, सुनील छेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. कंपनी 20 जून से पूरे पश्चिम बंगाल बिहार और ओडिशा में अपने नए मार्केटिंग कैंपेन, लीडर्स च्वॉइस की शुरुआत करने वाली है, जिसमें दोनों दिग्गज खिलाड़ी नज़र आएंगे. जेएसडब्ल्यू सीमेंट्स का ‘लीडर्स च्वॉइस’ दरअसल कंपनी का पहला ऐसा मार्केटिंग कैंपेन है, जिसमें भारतीय खेल जगत के चोटी के खिलाड़ी शामिल होंगे.

सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वाधिक सफल कप्तानों में से एक रहे हैं और उन्हें भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत का पूरा श्रेय दिया जाता है. बतौर कप्तान, सौरव ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया और उन्होंने कई भारतीय क्रिकेटरों की पहचान की तथा उनकी प्रतिभा को निखारा. उनकी अगुवाई में ही कुछ सबसे सफल भारतीय क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला था. दूसरी ओर, सुनील छेत्री लोगों के बीच एक बेहतरीन कप्तान, नेतृत्वकर्ता, दिग्गज खिलाड़ी तथा अपनी पीढ़ी के महानतम भारतीय फुटबॉलर के रूप में लोकप्रिय हैं. वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे सबसे अधिक गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी के तौर पर पूरी दुनिया में मशहूर हैं, जिन्होंने लियोनेल मेस्सी को भी पीछे छोड़ दिया है.

इसकी जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि हमारा ‘लीडर्स च्वॉइस’ कैंपेन आज के ज़माने के भारतीयों की पसंद को अच्छी तरह दर्शाता है, जो अपना आश्रय खुद बनाते हैं, दूसरों के लिए मिसाल कायम करते हैं और इस तरह वे अपने आप में एक ‘लीडर’ होते हैं. जेएसडब्ल्यू सीमेंट भी भारतीय बाजार में पर्यावरण-अनुकूल पीएससी सीमेंट (पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट) के उत्पादन में अग्रणी है, जो इमारतों को सबसे ज्यादा मजबूती और लंबा जीवनकाल प्रदान करता है. भारतीय खेल जगत के दो महान दिग्गजों- सौरव दादा और सुनील छेत्री का जेएसडब्ल्यू सीमेंट परिवार में स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. ये दोनों ऐसे ‘लीडर्स’ हैं, जिन्होंने भारत को कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सफलता दिलाई है. सौरव और सुनील की जीवन यात्रा में एक ब्रांड के तौर पर जेएसडब्ल्यू सीमेंट की यात्रा और उपलब्धियों की झलक दिखाई देती है, जो आज देश की शीर्ष 10 सीमेंट कंपनियों में शामिल है.

इधर, सौरव गांगुली ने कहा कि जेएसडब्ल्यू सीमेंट के साथ मिलकर काम करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. कंपनी अपने ब्रांड की विरासत एवं उत्पादों की बेहतर गुणवत्ता के लिए जानी जाती है, तथा सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि कंपनी अपने ग्रीन पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित करके विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है. मुझे पूरी उम्मीद है कि, जेएसडब्ल्यू सीमेंट ब्रांड के साथ हमारा यह सहयोग दीर्घकालिक एवं बेहद रोमांचक होगा.

भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम और बेंगलुरु एफसी के कप्तान सुनील छेत्री कहते हैं कि एक एथलीट के तौर पर मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लगातार प्रयास करने में यकीन रखता हूं, साथ ही समाज की भलाई एवं विकास में योगदान देता हूं. मेरे विचार से जेएसडब्ल्यू सीमेंट भी अपने कारोबार के संचालन एवं व्यापार से जुड़े कार्यों में उन्हीं मूल्यों का पालन करता है. कंपनी के साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है.

 

Share this news

About desk

Check Also

फिल्म निर्माता संजय नायक

ओड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक को मिली जमानत

महिला पत्रकार के साथ बदसलुकी के मामले में हुए थे गिरफ्तार भुवनेश्वर। महिला पत्रकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *