Home / Uncategorized / एनटीपीसी तालचेर कनिहा को मिली बड़ी उपलब्धि

एनटीपीसी तालचेर कनिहा को मिली बड़ी उपलब्धि

  • सौ फीसदी पीएलएफ हासिल किया

  • कंपनी ने कर्मचारियों को दिया सफलता का श्रेय

भुवनेश्वर. एनटीपीसी तालचेर कनिहा ने नौ मई को एक बड़ी उपलब्धी हासिल करते हुए देशभर के स्टेशनों में शीर्ष पहुंच गया. इसने सौ फीसदी प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) या क्षमता उपयोग के पंजीकरण की उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादन करने वाली एनटीपीसी लिमिटेड ने तीन थर्मल पावर स्टेशनों पर यह उपलब्धी हासिल की है. कंपनी ने इस सफलता का श्रेय अपने कर्चारियों को दिया है. कंपनी ने बताया है कि मध्य प्रदेश में एनटीपीसी विंध्याचल (4760 एमडब्ल्यू), ओडिशा में एनटीपीसी तालचेर कनिहा (3000 एमडब्ल्यू) और छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी सिपत (2980 एमडब्ल्यू) ने असाधारण परिचालन क्षमता और अनुकूलतम क्षमता उपयोग का प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत पीएलएफ हासिल किया. इस बीच हिमाचल प्रदेश में एनटीपीसी कोल्डम वित्त वर्ष 20-21 के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ जलविद्युत स्टेशनों में से एक के रूप में उभर रहा है. लाकडाउन के बीच अपने कर्मचारियों की भलाई सुनिश्चित करते हुए एनटीपीसी तालचेर कनिहा न्यूनतम संख्या में जनशक्ति के साथ काम कर रहा है और निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी है. इसके कर्मचारी, व्यापक आईटी समर्थन के माध्यम से शिफ्ट में काम कर रहे हैं. कोविद-19 महामारी के कारण देश के लॉकडाउन के बावजूद 3000 एमडब्ल्यू क्षमता बाली एनटीपीसी तालचेर कनिहा, कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा पावर स्टेशन है, जहां बिजली पैदा हो रही है तथा पूर्व, दक्षिण और उत्तर पूर्व भारत को निरंतर बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है. कंपनी ने इसका श्रेय अपने कर्मचारियों को दिया है. कंपनी ने कहा कि यह
केवल संचालन और ओएंडएम में काम करने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों के अथक समर्थन के साथ संभव हुआ है.

Share this news

About desk

Check Also

फिल्म निर्माता संजय नायक

ओड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक को मिली जमानत

महिला पत्रकार के साथ बदसलुकी के मामले में हुए थे गिरफ्तार भुवनेश्वर। महिला पत्रकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *