Home / Uncategorized / होण्डा ने भारत में लॉन्च की 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स

होण्डा ने भारत में लॉन्च की 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स

नई दिल्ली. भारत में एडवेंचर टूरिंग को नए आयाम देते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने अपनी पहली बिग बाईक- 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स का लॉन्च की. अपने पूर्ववर्ती की अवधारणा के अनुरूप 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ अब सही मायनों में रैली मशीन का लुक एवं अहसास देती है. छोटी, स्लिम और 5 किलोग्राम हल्की होण्डा की ऑफ-रोडर बाईक नए बड़े इंजन, नई लाईटवेट चेसीज़, नए इलेक्ट्रॉनिक्स, नए सस्पेंशन के साथ पेश की गई है. नए फीचर्स से पावर पैक्ड यह बाईक हर तरह की सड़कों पर पूर्ण नियन्त्रण प्रदान करती है. मुश्किल डकार रैली (दुनिया की सबसे मुश्किल रैली चैम्पियनशिप) में जीत हासिल करने के लिए मूल रूप से विकसित इस एडवेंचर मशीन को आज रिकी ब्राबेक (मोन्स्टर एनर्जी होण्डा टीम से 2020 डकार रैली वर्ल्ड चैमिपयन) के द्वारा नए 2020 अफ्रीका ट्विन अवतार में लॉन्च किया गया. बाईक को दो वेरिएन्ट्स मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है. इस 28 वर्षीय होण्डा चैम्पियन ने पहली बार भारत का दौरा किया, जिन्होंने इसी जनवरी में डकार चैलेंज में जीत हासिल कर पहले अमेरिकी के रूप में इतिहास रचा था. नई 2020 अफ्रीका ट्विन के महत्व तथा होण्डा की आगे की योजनाओं पर बात करते हुए मिनोरू कातो, प्रेसीडेंट, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा कि होण्डा ने आज अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल की शुरूआत की है. हमें खुशी है कि हम पहली बार एडवेंचर के दो वर्ल्ड चैम्पियन्स – रिकी ब्राबेक और 2020 (मोन्स्टर एनर्जी होण्डा टीम से 2020 डकार रैली वर्ल्ड चैमिपयन) अफ्रीका ट्विन के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएन्ट को भारत लेकर आए हैं. हमें विश्वास है कि अफ्रीका ट्विन एडवेंचर को नए स्तर तक ले जाएगी. हमें बिग विंग से बहुत अधिक उत्साह (होण्डा के प्रीमियम मोटरसाइकल कारेाबार) की उम्मीद है.

Share this news

About desk

Check Also

फिल्म निर्माता संजय नायक

ओड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक को मिली जमानत

महिला पत्रकार के साथ बदसलुकी के मामले में हुए थे गिरफ्तार भुवनेश्वर। महिला पत्रकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *