Home / Uncategorized / नई ऊंचाई पर पहुंचा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 60 हजार अंक के ऊपर बंद

नई ऊंचाई पर पहुंचा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 60 हजार अंक के ऊपर बंद

नई दिल्ली, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। शेयर बाजार के इतिहास में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स पहली बार 60 हजार अंक के ऊपर खुला और अपने कारोबार का अंत भी 60 हजार अंक के ऊपर रहकर ही किया। खरीदारी और बिकवाली के बीच दिनभर चली खींचतान के बाद आखिर सेंसेक्स 163.11 अंक की मजबूती के साथ 60,048.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 30.25 अंक की तेजी के साथ 17,853.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के इतिहास में बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 60 हजार अंक के ऊपर खुला और 60 हजार अंक के ऊपर बंद भी हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज के कारोबार की शुरुआत 17,850 अंक से ऊपर की और आज के कारोबार का अंत भी 17,850 अंक के ऊपर ही किया। बाजार में आज दिनभर शानदार तेजी बनी रही, लेकिन जिस गति से आज शेयर बाजार में खरीदारी हुई, उसी गति से मंदड़ियों ने मुनाफावसूली भी किया, जिसकी वजह से शेयर बाजार में मजबूती होने के बावजूद दिनभर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 273.40 अंक की तेजी के साथ 60,158.76 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार के लिए ये स्तर अभी तक के इतिहास का सर्वोच्च शुरुआती स्तर है। कारोबार के शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स खरीदारी के बल पर 447.64 अंक की छलांग लगाकर 60,333 अंक के ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मंदडियों ने मुनाफावसूली के चक्कर में तेज बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 60,118.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर लिवाल एक बार फिर एक्टिव हो गए और उन्होंने सेंसेक्स की गिरावट को थाम लिया। इसकी वजह से सेंसेक्स एक बार फिर ऊपर की चढ़ा, लेकिन 10 बजे के करीब हुई मुनाफावसूली ने इस सूचकांक को 60,030.80 अंक के स्तर तक धकेल कर पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई लिवाली सेंसेक्स को 60,310 अंक के स्तर तक ले गई।

दोपहर 12 बजे के बाद शेयर बाजार में लिवाल की तुलना में बिकवाल ज्यादा हावी होते हुए नजर आए। हालांकि बाजार में खरीदारी भी तेजी के साथ होती रही, लेकिन जिस तेजी से लिवाली हो रही थी, उसी तेजी से मंदड़िये बिकवाली कर मुनाफावसूली करने में भी लगे हुए थे। दिन का दूसरा कारोबारी सत्र लगातार लिवालों और बिकवालों की खींचतान में ही फंसा रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स भी लगातार ऊपर नीचे की चाल चलता हुआ नजर आया। राहत की बात यही रही कि बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद सेंसेक्स लगातार हरे निशान में ही बना रहा और आज के कारोबार का अंत भी 163.11 अंक की तेजी के साथ 60 हजार अंक के स्तर के ऊपर 60,048.47 अंक के स्तर पर किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 74.50 अंक की छलांग लगाकर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 17,897.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट में हुई खरीदारी के जोरदार सपोर्ट से निफ्टी पहली बार 17,900 अंक के दायरे को पार करने में सफल रहा। शुरुआती खरीदारी के कारण ये सूचकांक 124.70 अंक की छलांग के साथ 17,947.65 अंक के अभी तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में मुनाफावसूली का दबाव बना, जिसके कारण अगले 15 मिनट में ही निफ्टी गिरकर 17,885.55 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद दोबारा शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट ने इस सूचकांक के गिरने पर ब्रेक लगा दिया। लिवालों की खरीदारी ने निफ्टी को एक बार फिर गति प्रदान की, हालांकि ये गति भी स्थाई नहीं रही। आज शुरुआती दौर के कारोबार से ही लिवाली के साथ बिकवाली का भी दबाव बना रहा। दिन के दूसरे सत्र में बिकवाली का दबाव कुछ ज्यादा बढ़ गया, जिसकी वजह से दोपहर 1.30 बजे के करीब निफ्टी लुढ़क कर लाल निशान में 17,819.40 अंक के स्तर तक भी पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई लिवाली ने कुछ ही मिनट में निफ्टी को दोबारा हरे निशान में पहुंचा दिया। आज दिनभर के कारोबार में लिवाल खरीदारी करके शेयर बाजार को ऊपर उठाने की कोशिश करते रहे, वहीं मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाल भी पूरा जोर लगाए रहे। खरीद बिक्री के इस दौर का अंत हालांकि हरे निशान में ही हुआ। निफ्टी ने दिनभर की लिवाली और बिकवाली के बाद 30.25 अंक की मजबूती के साथ 17,853.20 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिनभर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स 3.83 फीसदी, महेंद्रा एंड महेंद्रा 3.11 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.9 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज 2.17 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.93 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा स्टील 3.72 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.58 फीसदी, डिवीज लैब 2.14 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.99 फीसदी और श्री सीमेंट 1.91 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

फिल्म निर्माता संजय नायक

ओड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक को मिली जमानत

महिला पत्रकार के साथ बदसलुकी के मामले में हुए थे गिरफ्तार भुवनेश्वर। महिला पत्रकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *