Home / Sports / पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट: दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनी और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट: दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनी और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

  • पुरुष वर्ग के फाइनल में खालसा कॉलेज की भिड़ंत खालसा कॉलेज एलुमनी से

नई दिल्ली। तीसरे पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी महिला टूर्नामेंट का फाइनल दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनी टीम और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज के बीच खेला जाएगा।

वहीं, पुरुष वर्ग के फाइनल में मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज का सामना श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एलुमनी से होगा।
महिला वर्ग के अंतिम लीग मैच में शनिवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनी ने श्याम प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 4-0 से हराया। सोनिका, सोनू, सुनीता और विधि ने 1- 1 गोल किये।

वूमेन ऑफ द मैच का अवार्ड दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनी की सोनिका यादव को मिला।
वहीं, पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में श्री गुरू तेग बहादुर खालसा कॉलेज एलुमनी ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 3-2 से हराया। खालसा कॉलेज एलुमनी की तरफ से विपिन नांदल, मनीष और अजय राठी ने 1-1 गोल जबकि इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की तरफ से चिरंजीवी और नवीन ने 1-1 गोल किए । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एलुमनी के योगेंद्र गुलिया को मिला।

दूसरे सेमी फाइनल में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने श्याम लाल कॉलेज को 3-1 से हराया। खालसा कॉलेज की तरफ से हर्ष तेवतिया, सागर और पुलकित ने 1-1 गोल किया और श्याम लाल कॉलेज से मोहित ने 1 गोल किया।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के विपिन को मिला।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

थाईलैंड ओपन: सात्विक-चिराग दूसरे दौर में, प्रणय हारे

बैंकॉक। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने बुधवार को थाईलैंड ओपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *