Home / Sports / ग्रामीण बालिकाएं भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर रहीं देश का प्रतिनिधित्व : अनुप्रिया पटेल

ग्रामीण बालिकाएं भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर रहीं देश का प्रतिनिधित्व : अनुप्रिया पटेल

  •  सर्वोदय दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

मीरजापुर, जिले के अदलहाट क्षेत्र अंतर्गत छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज खजुरौल के मैदान में रविवार को जनपद स्तरीय सर्वोदय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
अपने संबोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि देश बदल रहा है। ग्रामीण स्तर की बालिकाएं भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। कहा कि भारत सरकार ग्रामीण स्तर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।

प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी को मेडल, 11 सौ रुपए नगद, ट्रैक शूट व स्पोर्ट शूज, द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी को मेडल ट्रैक शूट व स्पोर्ट शूज व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी को मेडल व ट्रैक शूट दिया गया। प्रतियोगिता के प्रत्येक इवेंट में प्रत्येक सात खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में लोवर और टी शर्ट दिया गया।
बालिका वर्ग के1500 मीटर दौड़ में वर्षा (बहेरा) प्रथम, सुमन (विंध्याचल) द्वितीय व ज्योति पाल (दुमदुमा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में हरिचरन बहेरवा प्रथम, सोनू बिंद भटौली द्वितीय व धनेश पाल तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में अरविंद यादव खाजगीपुर प्रथम, कुलदीप धुरिया द्वितीय व शनि तृतीय स्थान पर रहे। 3000 मीटर दौड़ में विकास बेलखरा प्रथम, आशीष सरिया द्वितीय व दीपक यादव मवैया तृतीय स्थान पर रहे।

इसके पूर्व खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी चुनार रामानंद राय ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। निर्णायक मंडल में अवधेश सिंह, रवि, सुदर्शन, गौतम एवं अंजीत रहे। संचालन बृजेश भूषण सिंह ने किया।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित की, शान्तो करेंगे नेतृत्व

ढाका। बांग्लादेश ने मंगलवार को आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *