Home / Sports / भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के प्रैक्टिस सेशन में आम आदमी की एंट्री बैन

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के प्रैक्टिस सेशन में आम आदमी की एंट्री बैन

जयपुर,राजस्थान में 8 साल बाद 17 नवंबर को हो रहे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का रोमांच अब परवान चढ़ने लगा है। मोतीडूंगरी गणेशजी को मैच का प्रथम निमंत्रण देने के बाद अब गुरुवार से टी-20 मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की जा रही है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलेगी। कोरोनाकाल के बाद पहली बार दर्शक स्टेडियम में बैठकर अपने चहेते खिलाड़ियों को देख सकेंगे। मैच की तैयारियों को लेकर अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एक्टिव मोड में आ गया है।

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि 8 साल बाद होने जा रहे मैच के लिए जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मैच के आयोजन की जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया है। जयपुर में होने वाला टी-20 मैच काफी खास होगा। दर्शकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इस दौरान कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगवाने वाला व्यक्ति मैदान में बैठकर भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख सकेगा।
उन्होंने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जल्द ही जयपुर पहुंच जाएगी। इन्हें बीसीसीआई की गाइडलाइन के तहत बायोबबल और हाई सिक्योरिटी में रखा जाएगा। इसके लिए पुलिस के जवानों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा जाब्ता भी तैनात रहेगा। कोरोना गाइडलाइन को लेकर बीसीसीआई काफी सख्त है। ऐसे में इस बार प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी आम आदमी की एंट्री बैन रहेगी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आमने-सामने होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा में एटीएस के कमांडो तैनात किए जाएंगे। जिस होटल में खिलाड़ी रुकेंगे, वहां पर सुरक्षा को काफी कड़ा रखा जाएगा। इसके साथ ही होटल से स्टेडियम तक खिलाड़ियों को लाने ले जाने के दौरान भी कमांडो का सुरक्षा पहरा रहेगा। वहीं खिलाड़ियों के जयपुर पहुंचने के बाद से ही एसएमएस स्टेडियम में आमजन के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाएगी। आरसीए की ओर से जारी किए गए पास के आधार पर ही अन्य खिलाड़ियों, स्टेडियम कर्मचारियों और अन्य पदाधिकारियों को स्टेडियम के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
गहलोत ने बताया कि गुरुवार से टी-20 मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की जा रही है। जिसमें कहीं से भी व्यक्ति अपना टिकट बुक कर सकेगा। इसके साथ ही 14 नवंबर तक जयपुर में टिकट काउंटर लगाए जाएंगे। जहां आसानी से टिकट खरीदा जा सकेगा।

टी-20 मैच को लेकर हुई आयोजन समिति की बैठक में मंत्री लालचंद कटारिया, कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री अशोक चांदना, महापौर मुनेश गुर्जर, शील धाबाई, मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित आरसीए पदाधिकारी और जिला संघों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

थाईलैंड ओपन: सात्विक-चिराग दूसरे दौर में, प्रणय हारे

बैंकॉक। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने बुधवार को थाईलैंड ओपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *