Home / Pakistan / इमरान खान के वकील का दावा : पूर्व प्रधानमंत्री देश में सिर्फ चुनाव कराने पर बात करने के इच्छुक

इमरान खान के वकील का दावा : पूर्व प्रधानमंत्री देश में सिर्फ चुनाव कराने पर बात करने के इच्छुक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के वकीलों ने दावा किया है कि पीटीआई प्रमुख सिर्फ चुनाव कराने के मामले पर बात करने के इच्छुक है। वकीलों ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री किसी भी राजनीतिक दल या संगठन के साथ केवल देश में चुनाव कराने के मामले पर बातचीत करने के इच्छुक हैं। ज्ञात रहे कि इमरान खान इस समय वहां की जेल में बंद हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान सत्ता गंवाने के बाद से ही समयपूर्व चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। वह पिछले साल अप्रैल में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हार गये थे। पंजाब की अटक जेल में खान से भेंट करने के बाद उनके वकील गौहर खान ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया कि ‘पीटीआई प्रमुख बस चुनाव के बारे में सभी से चर्चा करने के लिए इच्छुक हैं।’ उन्होंने कहा कि आखिरकार, अटक जिले में अन्य सहयोगियों के संग खान साब से मिला। वह काफी जोश-खरोश में हैं, लेकिन उन्हें जारी अनिश्चितता, महंगाई और आतंकवाद को लेकर चिंता है।

खान के अन्य वकील नदीम हैदर पंजूथा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि जबतक राजनीतिक स्थिरता नहीं होगी तबतक पाकिस्तान में आर्थिक स्थिरता नहीं होगी। पंजूथा ने एक्स पर पोस्ट किया कि पीटीआई प्रमुख ने कहा, ‘‘ हम सभी से चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन केवल चुनाव पर बातचीत करेंगे।’’ खान के अन्य वकील इंतजार हुसैन पंजूथा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चुनाव कराने के मामले पर किसी भी राजनीतिक दल या संगठन के साथ बातचीत करेंगे।

इमरान खान ने चुनाव कराने की मांग करते हुए ‘हकीकी आजादी’ नारे के तहत एक सघन अभियान चलाया तथा शहबाज शरीफ की तत्कालीन सरकार और सैन्य नेतृत्व को सत्ता से अपनी बेदखली के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Share this news

About admin

Check Also

उमर अयूब Omar ayub khan

पाकिस्तान में उमर अयूब विपक्ष के नेता पद के उम्मीदवार

इमरान खान की पार्टी पीटीआई और एसआईसी के संयुक्त उम्मीदवार इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नेशनल असेंबली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *