Home / Odisha / स्वप्न देखना बहुत आसान है, लेकिन उसे वास्तविक रुप में साकार करना बड़ा मुश्किल – सुब्रत बाग्ची

स्वप्न देखना बहुत आसान है, लेकिन उसे वास्तविक रुप में साकार करना बड़ा मुश्किल – सुब्रत बाग्ची

  • कीट इण्टरनेशनल स्कूल ने मनाया 15वां स्थापना दिवस

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

ओडिशा कौशल विकास निगम के चेयरमैन सुव्रत बाग्ची ने जिंदगी में संघर्ष की कहानी को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वप्न देखना बहुत आसान है, लेकिन उसे वास्तविक रुप में साकार करना बड़ा मुश्किलभरा काम है. हालांकि इसे मेहनत और लगन के बल पर साकार किया जा सकता है.

सुब्रत बाग्ची कीट इंटरनेशन स्कूल के 15वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर कीट इण्टरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर ने अपना 15वां स्थापना दिवस अपने ही प्रेक्षालय में वर्चुअल मोड में मनाया. इस समारोह के मुख्य अतिथि सुव्रत बाग्ची ने कीट इण्टरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर के गत 15 सालों की कामयाबी के सफर को स्कूल के साथ-साथ कीट-कीस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत की असाधारण कामयाबी शून्य से शिखर तक को जोड़कर बताया. बाग्ची ने प्रोफेसर अच्युत सामंत को एक निःस्वार्थभाव समाजसेवी के रूप उल्लेख करते हुए कहा कि जो अपने निजी स्वार्थों का त्यागकर बड़े आकार में जनसेवा, समाजसेवा तथा लोकसेवा में अपने आपको लगाये रखते हैं. कीट इण्टरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर कोरोना संक्रमणकाल में भी आनलाइन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित है. कीट इण्टरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर की चेयरपर्शन डा मोनालिसा बल ने स्वागत भाषण दिया तथा स्कूल के वार्षिक प्रतिवेदन में स्कूल की सभी असाधारण उपलब्धियों को बताया. इस अवसर पर सम्मानित अतिथिगण में कीट-कीस-कीम्स तथा कीट के समस्त शैक्षिक -समूह के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत, कीट-कीस की प्रेसिडेंट श्रीमती शाश्वती बल, कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर के ब्राण्डएम्बेस्डर रस्कीन बॉण्ड, चीफ ऑफ इण्टरनेशनल करिक्यूलम सह आईबीडीपी संयोजिका डा अरुणानन्दा मुखर्जी तथा श्रीमती मेरी बरुआ आदि वर्चुअल मोड में स्कूल स्थापना दिवस संदेश दिया. अंत में डा. नंदिता मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद के प्रदेश युवा महामंत्री भाजपा में शामिल हुए

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री प्रीतिरंजन साहू व उनके समर्थक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *