Home / Odisha / कटक में न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) शुभारंभ

कटक में न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) शुभारंभ

कटक. कटक नगर निगम आयुक्त अनन्या दास ने सिटी अस्पताल में निमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) का उद्घाटन किया. यह बच्चों को न्यूमोकोकल निमोनिया और मस्तिष्क संक्रमण से बचाता है. जिला स्वास्थ्य समिति ने उद्घाटन समारोह का आयोजन किया था.

एडीएम विजय कुमार खंडयतराय और जिला मुख्य जन स्वास्थ्य चिकित्सक डॉ. सत्यब्रत छोटराय ने पीसीवी वैक्सीन का अनावरण किया. वहां मौजूद डेढ़ महीने के बच्चे को पीसीवी का टीका लगाया गया. निमोनिया 5 साल से कम उम्र के बच्चों में मौत के प्रमुख कारणों में से एक है. 2015 में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में निमोनिया से दुनिया में होने वाली मौतों में से 20 प्रतिशत भारत से थे. पीसीवी वैक्सीन 6 सप्ताह की उम्र से नवजात शिशुओं की सुरक्षा करती है, जब शिशुओं में बीमारी का खतरा काफी अधिक होता है. टीका निमोनिया, मेनिन्जाइटिस और बैक्टरेरिया जैसे तीव्र न्यूमोकोकल रोगों से बचाता है. इसलिए पहली खुराक 1 (4 सप्ताह), दूसरी खुराक 3 महीने (14 सप्ताह) और बूस्टर खुराक 6 महीने (36 सप्ताह) में दी जाएगी. बच्चे को अन्य निर्धारित टीकों के साथ पीसीवी का टीका लगाया जाएगा. यह टीका आज से ओडिशा में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में मुफ्त उपलब्ध होगा. कार्यक्रम में सहायक चिकित्सक परिवार कल्याण डॉ. ममता महापात्रा, सिटी हॉस्पिटल के डॉ. सुधांशु शेखर गिरि, कोविद नोडल अधिकारी डॉ. उमेश राय, अपर जिलाधिकारी अलका देवता, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षय शतपथ, उप निदेशक केंद्रपाल अशोक सदांगी, डीपीएचसीओ मंदाकिनी बेहरा, एडीपीएचसीओ त्रिलोचन भुइयां, डीपीएम दीपक साहू, डीएमआरसीएच संध्यारानी पंडा, उप प्रबंधक जीकेएस इतिश्री मिश्र और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *