भुवनेश्वर। प्लस-2 दूसरे साल तथा बारहवीं में जाने के लिए प्रथम साल की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अब जरुरी है। यदि कोई छात्र प्लस-2 के प्रथम वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होता तो वह प्लस-2 के द्वितीय वर्ष में प्रवेश नहीं सकता। राज्य के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्लस-2 के स्तर पर व्यापक सुधार लाने के लिए इस तरह का कदम राज्य सरकार द्वारा उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष की परीक्षा में 33 प्रतिशत अंक रखने होंगे। इसके लिए दो मौके दिये जाएंगे। पहली परीक्षा फरवरी 15 से 29 के बीच में होगी, जबकि दूसरी परीक्षा मई के अंत में आयोजित होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
