Home / Odisha / ओडिशा में जून के पहले दूसरे सप्ताह में पहुंचेगी डीआरडीओ की दवा

ओडिशा में जून के पहले दूसरे सप्ताह में पहुंचेगी डीआरडीओ की दवा

  • ओडिशा में घट रही है कोरोना पाजिटिविटी दर

 

भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने डीआरडीओ द्वारा तैयार किये गये कोरोना दवाई 2-डीजी का पांच हजार पैकेट आर्डर किया है. आगामी सात से 10 जून के बीच यह पहुंचेगी. राज्य में वर्तमान समय में कोरोना केR पाजिटिविटी दर में कमी आ रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप्त महापात्र ने एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 22 मई को राज्य में 12,852 कोरोना के मामले सामने आए थे, लेकिन बाद में तूफान के कारण टेस्टिंग की संख्या कम की गई थी और कम मामले सामने आ रहे थे. अब फिर से टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई गई है. पाजिटिव मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन पाजिटिविटी दर में कमी आयी है. आज अधिक टेस्टिंग के बावजूद 9541 नये मामले सामने आए हैं. यह राहत देने वाली बात है.

उन्होंने बताया कि 22 को राज्य के लिए पिक मानना पड़ेगा. इसके साथ-साथ पड़ोसी छत्तीसगढ़ व झारखंड में भी संक्रमण कम हो रही है. यह भी एक अच्छी बात है. कोरोना के लेकर राज्य सरकार के जागरुकता के कारण सीमावर्ती जिलों में मामले कम हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अन्य दो पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश व पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण में कमी आ रही है, लेकिन वहां से अभी भी खतरा है. इस कारण इन दो राज्य के साथ सीमा को सील किया गया है.

खुर्दा, कटक, अनुगूल, सुंदरगढ़, पुरी, मयुरभंज, बालेश्वर जिले में पाजिटिविटी दर आज तक 14 प्रतिशत में पहुंची है. 19 जिलों में पाजिटिविटी दर में कमी आयी है. पांच जिलों में पाजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से कम है. इसमें आगामी दिनों मे और सुधार होने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि राज्य में क्रिटिकल मरीजों की संख्या कम होकर 72 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान तक ओडिशा ने अन्य राज्यों को 25 हजार टन आक्सिजन प्रदान कर चुकी है.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद सरकार ने किसानों के साथ किया फरेब – मनमोहन सामल

कहा-पंजाब के किसान कर रहे हैं 1.5 लाख की आय, ओडिशा में के किसान केवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *