Home / Odisha / भारतीय नौसेना का बालेश्वर के तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान जारी

भारतीय नौसेना का बालेश्वर के तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान जारी

बालेश्वर. नौसेना आपदा राहत टीम की तैनाती 27 मई को बालेश्वर जिले सदर प्रखंड में पारिखी गांव के आसपास के क्षेत्रों में राहत कार्यकलाप करने के लिए की गई थी, जो जलजमाव के कारण सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है.

एचएडीआर नौसेना टीम ने सदर प्रखंड पारिखी गांव में एक मल्टीपर्पस कम्युनिटी किचन की स्थापना की है और उसे प्रचालनगत बनाया है. भोजन तैयार किए गए तथा 700 से अधिक कार्मिकों के लिए पारिखी गांव की बुद्धीगडिया, नंदाचक, बौलबेनी की मछुआरा कॉलोनियों में उन्हें वितरित किया गया. कम्युनिटी किचन बहुत सफल रही है और इसने प्रभावित लोगों को बहुत आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई. लोगों ने आपदा के दौरान समय पर उपलब्ध कराई गई इस सेवा के लिए उनके प्रति कृतज्ञता जताई.

एक दूसरी नौसेना राहत टीम 28 मई को तालासारी, भोगराई, चंद्रमणि तथा इनचुंडी गांवों के प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित कर रही है.

टीम ने बालेश्वर की कुछ बाधित सड़कों को खोलने के लिए पेड़ों की कटाई/क्लियरेंस का भी काम किया है. राहत सामग्रियों के साथ नौसेना के चार जहाज पहले ही धामरा बंदरगाह पहुंच चुके हैं, जिससे कि भद्रक जिले के लोगों को राहत उपलब्ध कराई जा सके. बालेश्वर जिले में प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए जहाजों से हेलिकॉप्टर लॉन्‍च किए गए. उन्होंने राहत टीम को वितरण के लिए 100 तैयार फूड सामग्री पैकेटों तथा 300 ड्राई प्रोविजन पैकेटों की आपूर्ति की.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में दूसरे चरण के चुनाव में भी हिंसा, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

शाम पांच बजे तक 66.55 प्रतिशत मतदान बरगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे 66.14 प्रतिशत पड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *