Home / Odisha / विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा ने बालिसाही बस्तीवासियों की ओर बढ़ाया सहयोग का हाथ

विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा ने बालिसाही बस्तीवासियों की ओर बढ़ाया सहयोग का हाथ

कटक. कटक की विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा ने बालिसाही बस्ती की ओर सहयोग का हाथ बढ़ाया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रकृति के प्रकोप से भारी बारिश, आंधी-तूफान में यह बस्ती पूरी तरह उजड़ गई थी. इसमें रहने वालों का सब कुछ नुकसान हो गया था. यहां तक कि उनके पास कपड़े एवं खाने के समान तक भी नहीं बचे. सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सेवाभावी सम्पत्ति मोड़ा ने इनको चटाई, लुंगी एवं डबल बेडशीट्स वितरण किया. इस पूरे कार्यक्रम में विशेष कर प्रशासन की ओर से मुख्य रूप से एसके शरीफउदीन, एसीपी जोन-2 के नेतृत्व में उनके साथ तुषारकांत सेठी, आईआईसी,  मधुपाटना, प्रदीप कुमार जेना, आईआईसी, दरगा बाजार, अनुसिया नायक, आईआईसी महिला थाना, अविनाश राउत, डिप्टी कमिश्नर, सीएमसी, कटक की उपस्थिति रही. कोरोना महामारी के इस समय में इस सहयोग की उपस्थित अधिकारियों ने सराहाना की और कहा यह मानवता की मिशाल है. इतना ही नहीं, सम्पत्ति मोड़ा जबसे लॉकडाउन चालू हुआ है, तबसे सैकड़ों लोगों को सूखा अनाज वितरित कर चुकी हैं.

जीवनदायी ऑक्सीजन सिलिंडर में ऑक्सीजन फ्लो मीटर की भी जरूरत को देखते हुए इन्होंने कुछ संस्थाओं को ऑक्सीजन फ्लो मीटर अपनी तरफ से कलकत्ता से मंगवा कर दिया.

इतना ही नहीं, कल्पना जैन के साथ मिलकर मिशन सब के तहत नित्य 500 से अघिक रास्ते के गायों, कुत्तों, बिल्लियों, पंछियों एवं जानवरों को रोटियां, बिस्कुट, चूड़ा, दूध खाने को दिया जा रहा है. सम्पत्ति मोड़ा ने कहा आज के बालिसाही में वितरण कार्य का सम्पूर्ण श्रेय डीसीपी कटक एवं एसीपी शरीफउदीन को जाता है.  उन्होंने हमें इस कार्य को करने का मौका दिया, इसके लिए मैं आभारी हूं.

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *