Home / Odisha / लॉकडाउन में भुवनेश्वर-कटक में मार्निंग वाक, इविनिंग वाक तथा साइकिलिंग पर प्रतिबंध

लॉकडाउन में भुवनेश्वर-कटक में मार्निंग वाक, इविनिंग वाक तथा साइकिलिंग पर प्रतिबंध

Saumendra Kumar Priyadarshi

भुवनेश्वर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन मानदंडों के उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को लॉकडाउन की अवधि के दौरान कटक और भुवनेश्वर में मार्निंग वाक, इविनिंग वाक तथा साइकिलिंग जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

मीडिया को संबोधित करते हुए ट्विन सिटी पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि लॉकडाउन मानदंडों के अनुसार, सुबह की सैर, शाम की सैर और साइकिल चलाना निषिद्ध है. इस कदम का उद्देश्य प्रतिबंध अवधि के दौरान सड़कों पर भीड़ को रोकना है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन और सप्ताहांत शटडाउन का आदेश दिया है. कटक और भुवनेश्वर में नागरिक सहयोग कर रहे हैं और पुलिस मित्र और सूत्रधार के रूप में काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि ट्विन सिटी में 24X7 डायल-100 सुविधा उपलब्ध है. लोग किसी भी आपात स्थिति में नंबर डायल कर सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों और उद्योगों के कर्मचारियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है और कॉरपोरेट घरानों को उनके कार्यस्थलों पर जाने की छूट दी गई है, बशर्ते उनके पास प्राधिकरण पत्र होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शादी और अंतिम संस्कार के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से ई-पास की व्यवस्था की गई है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में दूसरे चरण के चुनाव में भी हिंसा, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

शाम पांच बजे तक 66.55 प्रतिशत मतदान बरगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे 66.14 प्रतिशत पड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *