Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से 17 संक्रमितों की मौत, सर्वाधिक तीन संक्रमित भुवनेश्वर में मरे

ओडिशा में कोरोना से 17 संक्रमितों की मौत, सर्वाधिक तीन संक्रमित भुवनेश्वर में मरे

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 17 रोगियों की मौत हुई है. इनमें सर्वाधिक चार संक्रमितों की मौत खुर्दा जिले में हुई है, जिसमें तीन संक्रमित की मौत राजधानी भुवनेश्वर में हुई है. इलाज के दौरान अस्पताल में इन रोगियों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक मरने वाले रोगियों की संख्या 2121 हो चुकी है.

यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. भुवनेश्वर एक 68 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो पोस्ट पेरक्यूटेनल ट्रांसलुमिनल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, डायबिटीज मेलिटस, उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था. इसके अलावा दो अन्य कोरोना रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 51 वर्षीय और 38 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.

बालेश्वर जिले में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें 40 वर्षीय और 44 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.

बौध जिले में एक 40 वर्षीय महिला तथा देवगढ़ जिले में 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. झारसुगुड़ा जिले में एक 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मोटापे से पीड़ित था. खुर्दा जिले में एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. केंदुझर जिले में एक 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. कलाहांडी जिले में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. मालकानगिरि में एक 40 साल के पुरुष की मौत हुई है. इसी जिले में एक 63 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप, सेरेब्रोवास्कुलर दुर्घटना और कोरोनरी धमनी रोग से पीड़ित था. नयागढ़ जिले का एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था. रायगड़ा जिले में एक 58 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. संबलपुर जिले में एक 37 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में एक 56 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद के प्रदेश युवा महामंत्री भाजपा में शामिल हुए

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री प्रीतिरंजन साहू व उनके समर्थक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *