भुवनेश्वर – पांच दिनों के लिए लोकसेवा भवन का उद्यान खुला रहेगा। आगामी 11, 12, 19, 25 व 26 जनवरी को यह उद्यान लोगों के लिए खुला रहेगा। मुख्य़मंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ठंड के दिनों में विभिन्न प्रकार फूल खिलने के कारण लोगों को इसे देखने का मौका दिया जाएगा। अवकाश के दिनों में यानि 11 जनवरी ( दूसरा शनिवार), 12 जनवरी (रविवार), 19 जनवरी (रविवार), 25 जनवरी ( चौथा रविवार) तथा 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे से साढे पांच बजे तक आम लोग इस उद्यान में आ सकेंगे। लोकसेवा भवन के एक नंबर गेट पर लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।
Check Also
दक्षिण एशिया संवाद में खाद्य नीति पर किया मंथन
आईएफपीआरआई और आईसीएआर ने पेश की 2025 ग्लोबल फूड पॉलिसी रिपोर्ट भुवनेश्वर। इंटरनेशनल फ़ूड …