Home / Odisha / मई के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण की दैनिक गिनती होगी 10 हजार

मई के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण की दैनिक गिनती होगी 10 हजार

  • मई के तीसरे सप्ताह में चरण होगा देश में कोरोना संक्रमण – जयंत पंडा

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोविद-19 प्रबंधन के तकनीकी प्रवक्ता डॉ जयंत पंडा ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसके हिसाब से ओडिशा में मई के पहले सप्ताह में कोविद-19 संक्रमण चरम पर होने की संभावना है और दैनिक संक्रमण की गिनती 10,000 तक पहुंच सकती है.

उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती प्रवृत्ति कम से कम मई के पहले सप्ताह तक जारी रहेगी. कोरोना संक्रमण को लेकर ओडिशा मई के पहले सप्ताह में और देश मई तीसरे सप्ताह में चरम पर पहुंच जाएगा. धीरे-धीरे संख्या बढ़ेगी.

डॉ पंडा ने हालांकि कहा कि इससे घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि ओडिशा स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त बेड, आईसीयू, प्रशिक्षण, परीक्षण और ट्रैकिंग सुविधा, पीपीई किट, मास्क हैं. इसलिए हमें घबड़ाने की जरूरत नहीं है.

डॉ पंडा ने बताया कि इलाज और रोगियों की संख्या के बीच कोई संबंध नहीं है. न ही दृष्टिगत, न ही गंभीर या जान गंवाने वाले रोगियों की दृष्टि से. हमें किसी प्रकार की कोई आशंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे हम ओडिशा में शुरू में सुरक्षित थे, वैसे ही अब भी सुरक्षित हैं. यह हमारी कोविद प्रबंधन समिति की दूरदर्शिता के कारण है. दूसरी लहर की शुरुआत से पहले हम सभी मोर्चों पर तैयार हैं. ऑक्सीजन से लेकर बेड की संख्या, पीपीई किट, मास्क, टेस्टिंग किट, वेंटिलेटर से लेकर रेमेडिसविर इंजेक्शन, एंटीबायोटिक इंजेक्शन, प्लाज्मा, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स सबकुछ बुनियादी ढांचे में हैं. ओडिशा में पूरी तरह से आतंक की स्थिति नहीं होने देने का आश्वासन देते हुए डॉ पंडा ने बताया कि संख्या नियंत्रण में है और वर्तमान में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आदि का 20-30 प्रतिशत भी उपयोग नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि कृपया परेशान न होए. अपने घर में दवाइयां न खरीदें और उन्हें स्टॉक न करें. कृपया धैर्य रखें. समय आएगा, हम इस महामारी से बाहर होंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वायरस हार जाएगा और हम जीतेंगे.

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *