भुवनेश्वर. केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन व दुग्ध उत्पादन मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ संबलपुर में भाजपा द्वारा सीएए के संबंध में किये जा रहे जनजागरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. भाजपा के सचिव कालंदी सामल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिंह शुक्रवार को दोपहर को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात को ट्रेन के जरिये वह संबलपुर जाएंगे. संबलपुर में वह सुबह नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विशाल जनजागरण सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएए केवल पड़ोस के इसलामी देशों में धार्मिक रुप से सताये गये अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता देने के लिए है. यह कानून किसी की नागरिकता को नहीं छिनने वाला है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
