Home / Odisha / रिया ने लांघी संकटों की सीमा, पठानी सामंत मैथमेटिक्स स्कॉलरशिप टेस्ट में लहराया परचम

रिया ने लांघी संकटों की सीमा, पठानी सामंत मैथमेटिक्स स्कॉलरशिप टेस्ट में लहराया परचम

  • इससे पहले आकाश टैलेंट परीक्षा भी कर चुकी है उत्तीर्ण

हेमंत कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
कोरोना महामारी के दौरान पूरी तरह से प्रभावित शिक्षा के बावजूद रिया राय ने इस संकट की सीमा को लांघते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
पठानी सामंत मैथमेटिक्स स्कॉलरशिप टेस्ट में इस युवा प्रतिभा ने 91.67 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए अपना एवं अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। 150 अंक वाली इस परीक्षा में रिया ने 137.5 अंक हासिल किया है। रिया की इस सफलता पर श्रीअरविंद पूर्णांग शिक्षा केन्द्र के प्राधानाचार्य रेणुबाला सामन्तराय ने बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण, जहां पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हुई है और सीबीएसई दसवीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है तथा 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, वैसी इस स्थिति में रिया ने कठिन मेहनत कर के इस स्कॉलरशिप परीक्षा को बेहतर अंक के साथ पास किया है। रिया ने साबित कर दिया है कि अगर मन में लगन हो तो किसी भी कठिनाई के रास्ते को पार किया जा सकता है। सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए रिया ने कहा कि कठिन मेहनत करके वह एक नई बुलंदी को हासिल करना चाहती है. उस लक्ष्य का यह पहला पायदान है। इस सफलता के लिए उसने विशेष रूप से स्कूल की प्रधानाचार्य रेणुबाला सामन्तराय, शिक्षक भागवत लेंका एवं रविन्द्र खटुआ को दिया है। उसने कहा कि वह आगे बढ़ने के लिए और भी मेहनत करेगी तथा आपने लक्ष्य को हासिल करेगी। रिया ने कहा कि आज कोरोना महामारी में जिस प्रकार से डाक्टरों की कमी महसूस की जा रही है, उसे देखते हुए मैने डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करने निर्णय लिया है। इधर रिया के पिता शेषनाथ राय जो पेशे से पत्रकार हैं और माता सुनीता राय जो गृहणी हैं, ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की है। राय दंपति ने बताया कि रिया काफी मेहनत करती है। उसका पिछली पढ़ाई का इतिहास काफी सम्मानजनक रहा है। इससे पहले भी उसने 2017 में पठानी सामन्त की परीक्षा, आकाश टैलेंट हंट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। रिया को पढ़ाई के साथ ही संगीत का काफी शौक है। शहीद नगर विष्णु मंदिर में आयोजित भजन समारोह में अपने सुमधुर आवज से भजन प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था।

Share this news

About desk

Check Also

बीजद के प्रदेश युवा महामंत्री भाजपा में शामिल हुए

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री प्रीतिरंजन साहू व उनके समर्थक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *