संबलपुर। पुलिस की गिरफ्त में पहुंच चूके कुख्यात अपराधी बाबू कांग उर्फ सरफराज खान के अपराधिक नेटवर्क की खानतलाशी हेतु पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है। एसपी डा. कनवर विशाल सिंह के आदेश के बाद बाबू कांग द्वारा प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर किए गए अपराधों की विस्तारित जांच की जाएगी। जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ तपन महांति के नेतृतव में इस टीम का गठन किया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ठेलकुली पुलिल से हुए मुठभेड़ के बाद बाबू कांग को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को कई अहम सुराग दिया है। जिसके बलपर पुलिस अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द उसके अपराधिक साम्राज्य का खात्मा कर दिया जाएगा।
Check Also
भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में जलजमाव से हाहाकार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को घेरा
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …