Home / Odisha / प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा बने कीस डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर के नये कुलपति

प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा बने कीस डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर के नये कुलपति

भुवनेश्वर. राजधानी स्थित विश्व के सबसे बड़े तथा प्रथम आदिवासी आवासीय डीम्ड विश्वविद्यालय कलिंग इंस्टीट्यूट आफ सोसल साइंसेज,कीस के नये कुलपति के रुप में जाने-माने शिक्षाविद् प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व में कुलपति के रुप में प्रोफेसर बेहरा ओडिशा के संबलपुर विश्वविद्यालय,ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय,राजेन्द्र विश्वविद्यालय बलांगीर के प्रथम कुलपति के रुप में सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं। प्रोफेसर बेहरा केलीफोर्निया स्टेट विश्वविद्यालय, लांग बीच के विजिंटिंग प्रोफेसर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा बहुआयामी प्रतिभा के धनी हैं जो एक ऐंथ्रोपोर्लाजिस्ट के साथ-साथ एक लेखक तथा कुशलप्रशासक भी हैं। उनकी प्रशंसनीय सेवाओं के लिए उन्हें कोलकाता एसिटेक सोसाइटी की ओर से सरत चन्द्र मेमोरियल गोल्ड मेडल़ समेत अनेक अवार्ड मिल चुके हैं। उनके लगभग 120 शोध विश्व के नामी पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं जिनमें अधिकांश आदिवासी, शिशु तथा बाल्यकाल पर आधारित शोध हैं।सामाजिक तथा सामाजिक विज्ञान पर आधारित शोध हैं। प्रोफेसर बेहरा विश्व ऐंथ्रोपोलोजी एसोसियेशन के कार्यकारिणी बोर्ड के माननीय सदस्य भी दो टर्म तक रह चुके हैं। वे भारतीय विश्वविद्यालय संघ के गोवर्निंग काउंसल के लगातार तीन टर्म तक सदस्य रह चुके हैं। वे नवनिर्मित यूनाइटेड इण्डियन ऐंथ्रोपोलोजी मंच के जेनरल प्रेसिडेंट भी हैं। कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के नये कुलपति प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा का स्वागत तथा बधाई देते हुए कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कहा महाप्रभु जगन्ऩाथ की अद्वितीय रचना कीस है जिसको स्वयं वे ही चलाते हैं और यह भी सच है कि कीस डीम्ड विश्वविद्यालय विश्व का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जहां पर तीस हजार से भी अधिक आदिवासी बच्चे समस्त आवासीय सह पठन-पाठन की समस्त सुविधाओं का निःशुल्क उपभोग करते हुए केजी से पीजी कक्षा तक उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करते हैं। अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर अपने कर्मक्षेत्र में उतरते हैं। प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा से मेरी यही अपेक्षा रहेगी कि वे अपनी दूरदर्शिता तथा कार्यसंस्कृति के बल पर कीस को पूरे विश्व में प्रतिष्ठित करें। नये कुलपति प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा ने अपने आभार प्रदर्शन में प्रोफेसर अच्युत सामंत के सरल, सहज, मृदुल, आत्मीय, सहृदय तथा पारदर्शी व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए यह बताया कि प्रोफेसर अच्युत सामंत के जीवन-दर्शन-आर्ट आफ गिविंग से वे बहुत ही प्रभावित हैं और वे उनको यह आश्वस्त करते हैं कि वे अपना पूरा एफर्ट कीस डीम्ड विश्वविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता को आगे बढाने में शतप्रतिशत लगाएंगे और वे प्रोफेसर अच्युत सामंत के मान-सम्मान तथा गौरव को विश्व स्तर तक पहुंचाएंगे। अवसर पर कीट-कीस दोनों डीम्ड विश्वविद्यालयों के अनेक आला अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *