Home / Odisha / आईआईटी, भुवनेश्वर कैंपस कोरोना फ्री, निदेशक ने किया दावा-नये 10 मामले संगरोध केंद्र से

आईआईटी, भुवनेश्वर कैंपस कोरोना फ्री, निदेशक ने किया दावा-नये 10 मामले संगरोध केंद्र से

भुवनेश्वर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भुवनेश्वर ने दावा किया कि इसका परिसर पूरी तरह से कोरोना मुक्त है, क्योंकि जो नये मामले की पुष्टि हुई है वह क्वारेंटाइन सेंटर से हैं.

आईआईटी, भुवनेश्वर के निदेशक, प्रोफेसर आरआरवी राजकुमार ने रविवार को एक बयान में कहा कहा कि सितंबर, 2020 में मिले पांच मामलों को छोड़कर अब तक परिसर कोरोना ​​मुक्त रहा है, क्यों कि जो नये मामले पाये गये हैं, वह कैंपस से नहीं, अपितु क्वारेंटाइन सेंटर से हैं.

उन्होंने कहा कि आईआईटी भुवनेश्वर में कोरोना नियंत्रण के लिए सभी गाइडलाइन का सही से पालन किया जा रहा है. छात्रों को कैंपस में बुलाया गया है, ताकि उनके प्रैक्टिल की कक्षाएं आयोजित की जा सकें. हालांकि नियमित शिक्षण प्रकिया ऑनलाइन जारी है.

उन्होंने कहा कि शोध के सौ फीसदी सीनियर अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के साथ-साथ आईआईटी के 50 फीसदी छात्रों को चरण-वार प्रक्रिया में परिसर में लाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए देशभर से आने वाले छात्रों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण और 15 दिनों के संगरोध को अनिवार्य कर दिया गया है. संगरोध की अवधि के बाद ही आने वाले छात्रों को कैंपस के छात्रों के साथ बैठने की अनुमति दी जाती है. संगरोध अवधि के दौरान छात्र के स्वास्थ्य की निगरानी की जाती है और भोजन को एक छात्र के पृथक कमरे में पहुंचाया जाता है. उन्होंने कहा कि पहले तीन बैचों में एक भी कोरोना ​​मामला नहीं निकला. 20 से 22 मार्च तक संस्थान के संगरोध केंद्र में पहुंचे चौथे बैच में जांच के बाद तीन छात्रों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

निदेशक ने कहा कि इसके बाद संगरोध केंद्र उस पूरे तल में रहने वाले सभी छात्रों का परीक्षण किया गया और इनमें से अन्य सात छात्र भी कोरोना पाजिटिव पाये गये. ये सभी मुख्य रूप से पहले तीन के संपर्क में आने से पाजिटिव पाये गये हैं. सभी 10 छात्र अब संस्थान के आइसोलेशन सेंटर में हैं और उनकी देखभाल की जा रही है.

निदेशक ने कहा कि इस बैच में कोरोना पाजिटिव पाये जाने के कारण संस्थान ने 4 अप्रैल को होने वाले छात्रों के अगले बैच के आगमन को स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि संगरोध केंद्र में अब नये मामले की उम्मीद नहीं है. सभी प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है.  उन्होंने बयान में कहा कि अलगाव और संगरोध केंद्र के अलावा संस्थान कोविद-19 से मुक्त है और अन्य गतिविधियों सहित संस्थान सामान्य रूप से काम कर रहा है. रविवार को खुर्दा के जिला कलेक्टर सनत मिश्र ने कहा था कि आईआईटी, भुवनेश्वर के 40 छात्रों के नमूने आरटी-पीसीआर के माध्यम से परीक्षण किए गए थे. इनमें से 10 की रिपोर्ट पाजिटिव पायी गयी है.

Share this news

About desk

Check Also

बालेश्वर में चुनाव अधिकारी ने नेताओं के साथ की बैठक

नामांकन की प्रक्रिया में दी जानकारी बालेश्वर। बालेश्वर के जिला चुनाव अधिकारी और जिलाधिकारी आशीष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *