Home / Odisha / फिर मौसम दिखायेगा तांडव, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी हवा, पांच जिलों के लिए चेतावनी
मौसम

फिर मौसम दिखायेगा तांडव, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी हवा, पांच जिलों के लिए चेतावनी

  • 31 मार्च को पश्चिम ओडिशा में हीट वेब को लेकर चेतावनी

भुवनेश्वर. शनिवार शाम को मौसम के बदले रूख के जारी रहने के संकेत मिले हैं. मौसम का यह तांडव फिर देखने को मिलेगा और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी. गरज के साथ बारिश की भी संभावनाएं हैं. मौसम के बदलते मिजाज को लेकर पांच जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है.

भुवनेश्वर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के केंद्र ने रविवार को ओडिशा के पांच जिलों के लिए गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना को लेकर नारंगी चेतावनी  जारी की है.

मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा के जिलों में अगले 24 घंटे में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ-साथ बिजली गरजने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा है कि बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, मयूरभंज जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसी तरह अनुगूल, ढेंकानाल, रायगड़ा, कलाहांडी, खुर्दा, पुरी, नयागढ़, गंजाम, गजपति, केंदुझर, कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर इसी अवधि के दौरान मौसम का बदला हुआ मिजाज देखने को मिल सकता है.

अगले 24 घंटे के दौरान जगतसिंहपुर, कंधमाल, पुरी, गंजाम, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में एक या दो स्थानों पर वज्रपात और आंधी की संभावनाएं हैं. यहां हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए पीली चेतावनी जारी की गयी है.

वर्तमान में पड़ोस दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र के स्तर से ऊपर 1.5 किमी तक बना हुआ है.

इसके प्रभाव के कारण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा बहने की संभावना है. इसे देखते हुए मछुआरों को सलाह दी गयी है कि 29 मार्च से एक अप्रैल के दौरान ओडिशा तट और बंगाल के उत्तर-पश्चिम खाड़ी के साथ समुद्र में न जाएं.

सोमवार को मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, केंदुझर, कंधमाल और जाजपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मयूरभंज, बालेश्वर और भद्रक जिलों में एक या दो स्थानों पर वज्रपात और तेज हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए यहां पीली चेतावनी जारी की गयी है.

इधर, 31 मार्च को बलांगीर, सोनपुर, संबलपुर, अनुगूल, बौध, कलाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर हीट वेव की स्थिति होने की संभावना है. इसे देखते हुए पीली चेतावनी जारी की गयी है.

एक अप्रैल को भी बलांगीर, सोनपुर, संबलपुर, अनुगूल, बौध, कलाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर हीट वेव की स्थिति होने की संभावना है. इसे देखते हुए पीली चेतावनी जारी की गयी है.

Share this news

About desk

Check Also

अपराजिता षाड़ंगी ने बयानों को लेकर पंडियन पर साधा निशाना

कहा-प्रधानमंत्री को पर्यटक नहीं कह सकते केंद्रीय मंत्री के खिलाफ ‘औकात’ और ‘दम’ जैसे शब्दों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *