Home / Odisha / अभ्युदय-2021 में भाग लेंगे देश के 15 राज्यों के 500 से युवा

अभ्युदय-2021 में भाग लेंगे देश के 15 राज्यों के 500 से युवा

  • विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

  • श्रीक्षेत्र धाम पुरी में हो रहा है कार्यक्रम

  • राजस्थान सरकार की प्रतिनिधि टीम भी करेगी सिरकत

भुवनेश्वर. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन अभ्युदय आगामी 19, 20 एवं 21 मार्च को श्रीक्षेत्र धाम पुरी में होगा. इस अधिवेशन में देश के 15 राज्य के 500 युवा शामिल होंगे. विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए कार्यक्रम को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सम्बोधित करेंगे. राजस्थान सरकार की प्रतिनिधि टीम के भी इस कार्यक्रम में भाग लेने की जानकारी यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के जरिए मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा की तरफ से दी गई है. इस पत्रकार सम्मेलन में स्वागत अध्यक्ष डा. अक्षय खंडेलवाल, स्वागत चेयरमैन रमाशंकर रूंगटा, मायुमं के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, स्वागत मंत्री किशन बलोदिया, स्वागत सलाहकार सीए संजय अग्रवाल, सीए सुरेन्द्र अग्रवाल, भुवनेश्वर शाखा अध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, शाखा सचिव अरुण अग्रवाल प्रमुख ने मीडिया को सम्बोधित किया.

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा स्वागत अध्यक्ष डा. अक्षय खंडेलवाल के संचालन में अभ्युदय-2021 कार्यक्रम को लेकर हुई समीक्षा बैठक में भुवनेश्वर एवं कटक से मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, भुवनेश्वर से समाज के वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए. डा. खंडेलवाल ने कहा कि जिस युवा साथी को जो जिम्मेदारी दी जा रही है, उसे वह अच्छी तरह से समझ ले और अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाये. देशभर से आने वाले अपने युवा साथियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो हमें ध्यान रखना होगा. चूंकि कार्यक्रम जगन्नाथ धाम में हो रहा है, तो जाहिर है कि लोग महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करने जाएंगे, समुद्र में नहाने जाएंगे, एयरपोर्ट से भुवनेश्वर पहुंचेंगे, ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्या व्यवस्था की गई है, उस सबकी जानकारी ली और इसके लिए चयनित जिम्मेदार युवा साथी को कई तरह के सुझाव दिए.

मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा है कि अभ्युदय-2021 के जरिए हम अपनी उपस्थिति पूरे भारतवर्ष में करा पाएं, हमारे पास इसका सुनहरा अवसर है. देशभर के 15 राज्यों से युवा मंच के साथी यहां आ रहे हैं. इस अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. मंच से जुड़े भुवनेश्वर के सभी वरिष्ठ नागरिक का सम्मान होगा. कार्यक्रम में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत होगा और पुराने राष्ट्रीय अध्यक्ष की विदाई होगी. ऐसे में हमारा समर्पण इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में दिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें राष्ट्रीय अधिवेशन करने कि जिम्मेदारी भुवनेश्वर शाखा के आतिथ्य में करने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि मायुमं के 37 साल के इतिहास में 12 राष्ट्रीय अधिवेशन हो चुके हैं, यह 13वां राष्ट्रीय अधिवेशन है. इससे पहले 2002 में कटक में राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ है. इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों में लक्ष्मण महिपाल, डा.अजय अग्रवाल, लालचन्द मोहता, कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, भुवनेश्वर पूर्व शाखा अध्यक्ष सुमन खंडेलवाल प्रमुख उपस्थित थे.

 

Share this news

About desk

Check Also

बीजद के प्रदेश युवा महामंत्री भाजपा में शामिल हुए

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री प्रीतिरंजन साहू व उनके समर्थक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *