Home / Odisha / कटक में राज्य का प्रथम निजी मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का उद्घाटन

कटक में राज्य का प्रथम निजी मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का उद्घाटन

कटक. लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट ने राज्य का प्रथम निजी मेडिकल इक्विपमेंट बैंक की स्थापना की. इस कार्य का नेतृत्व क्लब डायरेक्टर लायन नीलम शाह द्वारा किया गया और उसका उद्घाटन प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन भगवान गुप्ता के द्वारा किया गया. इस बैंक में सारे मेडिकल इक्विपमेंट मुहैया कराए गए, जिसमें दो पेशेंट बेड, एक 12 चैनल ईसीजी मशीन, 5 पार मॉनिटर एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,  2 नेबुलाइजर, दो एयर बेड, एक सक्शन मशीन, एक वॉकर, एक पेशेंट स्टिक, एक मिनी वेंटीलेटर,  एक ऑक्सीजन सिलिंडर आदि चीजों को सम्मिलित किया गया. इसे वेलवेट के द्वारा समाज सेवा के कार्यों में लगाया जाएगा.

कोरोना काल में समय पर यह वस्तुएं उपलब्ध नहीं होने की वजह से लोगों को अपनी जान से हाथ गंवानी पड़ी. इस बैंक को खोलने का उद्देश्य यही है कि अगर कोई लंबे समय से बीमार चल रहे मरीज को अपने घर पर यह सेवा चाहिए तो वेलवेट उन्हें समय पर घर पर ही सारी चीजें उपलब्ध करवाएगा. किसी जरूरतमंद को समय पर सहायता मिले, यही इस कार्य का उद्देश्य है. इस प्रोजेक्ट का संचालन वेलवेट की अध्यक्ष लायन भक्ति उदेशी ने किया. उनकी कार्य दक्षता दक्षता की प्रशंसा की गई. डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर लायन विजय खंडेलवाल, लायन गोपाल,  जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन सुनील मुरारका,  जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन संजय संतुका, आरसी लायन इंदिरा नायक,  जीवन रेखा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर रूपेश दोषी, सुधीर दोषी, समाजसेवी नथमल चनानी  आदि ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहकर इस पल को यादगार बनाया. इस प्रोजेक्ट को करने में वित्तीय सहायता लायन रत्ना कंदोई, लायन कुसुम खंडेलवाल, लायन अध्यक्ष भक्ति उदेशी, लायंस सचिव संजुक्ता गोयनका, लायन सुनीता साबू, लायन नवीना अग्रवाल, लायन संगीता करनानी, लायन सीमा अग्रवाल, लायन मंजू अग्रवाल, लायन संगीता पोद्दार, लायन उर्मिला मोदी, लायन मधु बागरोदिया, सुनीता गुप्ता, शशि केड़िया,   मुकेश बंसल एवं अरुणा बंसल (कोलकाता) द्वारा की गई. लायन श्याम सुंदर पोद्दार, लायन अशोक साबू लायन राजकुमार अग्रवाल, लायन अनूप मुरारका,  लायन सुभाष केड़िया, अनूप उदेशी, लायन रेणु लूंडिया, लाइन दीपा कंदोई,  लायन किरण सरावगी, लायन आभा मुरारका,  लाइन कल्पना ठक्कर ने उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम को यादगार बनाया.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद के प्रदेश युवा महामंत्री भाजपा में शामिल हुए

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री प्रीतिरंजन साहू व उनके समर्थक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *