Home / Odisha / स्वर्गीय दर्शना देवी अग्रवाल की स्मृति में बैट्री संचालित गाड़ी दान

स्वर्गीय दर्शना देवी अग्रवाल की स्मृति में बैट्री संचालित गाड़ी दान

अशोक पाण्डेय , भुवनेश्वर

एन-1, 174 आईआरसीविलेज,  भुवनेश्वर में समाजसेवी तथा धर्मपरायणा स्वर्गीय दर्शना देवी अग्रवाल की पुण्यस्मृति में आयोजित एकादशा भजन संध्या में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने पधारकर एक तरफ जहां आयोजक परिवार शंकर,  मनोज और गुप्तेश्वर उर्फ मुन्ना अग्रवाल सहित मोहनलाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल तथा अनिल अग्रवाल समेत आमंत्रित सभी मेहमानों का मान बढ़ाया.

भजनसंध्या में राज्यपालजी प्रोफेसर गणेशीलाल तथा उनके सुपुत्र मनीष सिंगला ने सुमधुर भजनगायकी प्रस्तुतकर अपनी आध्यात्मिक शौक को स्पष्ट करते हुए लोगों को यह बताया कि मनुष्य जीवन का शाश्वत सत्य जीवन और मरण ही है.

भजनसंध्या के उपरांत उन्होंने अपने कर-कमलों से जगन्नाथपुरी धाम के लिए वरिष्ठ जगन्नाथभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर आयोजक परिवार शंकर, मनोज और गुप्तेश्वर उर्फ मुन्ना अग्रवाल की ओर से उनके स्वर्गीय पिताजी बाबूलाल अग्रवाल तथा हाल ही में दिनांक 03 मार्च, 2021 को स्वर्गलोकगामी मातादर्शनादेवी अग्रवाल की पावनस्मृति में एक बैट्री की गाड़ी का भी लोकार्पण किया. एकादशा भजनसंध्या के उपरांत आगत सभी ने महाप्रसादसेवन किया.

 

Share this news

About desk

Check Also

बीजद के प्रदेश युवा महामंत्री भाजपा में शामिल हुए

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री प्रीतिरंजन साहू व उनके समर्थक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *