भुवनेश्वर – हायर सेकेंड्री की परीक्षा व प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करने के लिए परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी लगाया जाना जरुरी है। इस कारण विभिन्न महाविद्यालयों के प्रिसिंपलों को सीसीटीवी लगाये जाने संबंधी रिपोर्ट आगामी 10 जनवरी तक प्रदान करें। ओडिशा माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के दौरान यदि कोई महाविद्यालय ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उन महाविद्यालयों में इस बार परीक्षा केन्द्र नहीं बनाये जाएंगें। परिषद से जुडे़ सूत्रों ने बताया कि परीक्षा हालों के साथ-साथ कार्यालय प्रकोष्ठ जहां प्रश्नपत्र खोले जाएंगे, वहां भी सीसीटीवी लगाया जाना जरुरी है। इसके अलावा उस कालेज के कामन एंट्रैन्स गेट, परीक्षा हाल के कारिडर में भी सीसीटीवी लगाना होगा। सभी कालेजों को पांच घंटे का पावर बैक आप भी रखना होगा, ताकि बिजली कटने की स्थिति में भी सीसीटीवी रिकार्डिंग हो सके।
Check Also
भुवनेश्वर और राउरकेला को विश्व के शीर्ष 100 शहरों में शामिल करने का लक्ष्य
ओडिशा अर्बन कॉन्क्लेव में सशक्त और समावेशी शहरों के निर्माण का संकल्प …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
