Home / Odisha / महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न

संबलपुर. महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, विप्स परिवार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीया श्रीमती आशा कौल, प्राध्यापक सम्प्रेषण क्षेत्र, आईआईएम, अहमदाबाद उपस्थित रहीं, जो ऑयल इंडिया लिमिटेड के बोर्ड में स्वतंत्र निर्देशिका एवं उनकी सीएसआर और एन एंड आर समितियों की अध्यक्षा भी रह चुकी हैं। इस कार्यक्रम में श्रीमती कीर्ति तिवारी, अध्यक्षा, एपैक्स के साथ श्रीमती कोमला जावेद, समन्वयिका विप्स तथा श्रीमती वीरू सिंह, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में एमसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों के विप्स सदस्यों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ। प्रथम सत्र में कुछ विप्स सदस्याओं ने महिला दिवस पर अपनी बात रखी तथा नारी विषयक कविताओं का पाठ किया एवं द्वितीय सत्र में अतिथि वक्ता ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए प्रतिभागियों की समस्याओं पर बात की। प्रथम सत्र में मैडम जावेद द्वारा अतिथि तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए यह बताया गया कि इस वर्ष कोरोना के कारण हम विप्स की अधिक गतिविधियां आयोजित नहीं कर पाए हैं पर इसके बावजूद विप्स ने अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वाह करते हुए मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण किया। इसके साथ ही विप्स के सभी सदस्यों को शामिल करते हुए ऑनलाइन कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसके पश्चात् श्रीमती कीर्ति तिवारी, अध्यक्षा, एपैक्स ने सभी प्रतिभागियों को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं की भूमिका को स्पष्ट किया तथा कहा कि आज महिलाओं के समक्ष कई तरह की चुनौतियाँ है, जिनका उन्हें पूरे साहस के साथ सामना करना है। उन्होंने महिलाओं के अधिकार विषय पर भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के शुरुआत में श्रीमती तूलिका विश्वास, सदस्या विप्स ने नारी विषय पर लिखी गई दो कविताओं का पाठ किया तथा अपने विचार भी व्यक्त किए। इसके पश्चात सुश्री मुनमुन अग्रवाल, सदस्या विप्स ने महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए नारी की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त करने के साथ साथ स्वरचित कविता का पाठ किया। उनका कहना था कि महिलाओं में आपस में तालमेल होना चाहिए और उन्हें शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए। आगे वह बताती है कि भले ही महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है पर इसके बावजूद उनका शोषण भी बढ़ रहा है इसलिए उन्हें अपने अधिकारों को समझना होगा। इसके पश्चात श्रीमती सुष्मिता सहाय, सदस्या विप्स ने कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज का यह दिन हमारे लिए एक उत्सव की तरह है जिसमें हमें अपनी उपलब्धियों पर गर्व करना चाहिए। वह आगे कहती हैं कि ज्यादातर महिलाएं अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को नजरअंदाज करती है जबकि महिलाओं को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
द्वितीय सत्र में अतिथि वक्ता श्रीमती आशा कौल, प्राध्यापक सम्प्रेषण क्षेत्र, आईआईएम, अहमदाबाद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज महिलाओं के समक्ष क्या-क्या चुनौतियाँ है। इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि हमारी सफलता में सबसे बड़ी बाधा हम स्वयं है क्योंकि हम अपने डर को बड़ा मानकर जीवन की चुनौतियों से घबरा जाते हैं। उनका कहना था कि सबसे पहले हमें अपने डर से लड़ना होगा फिर परिवार, समाज, संगठन को साथ लेकर सबके सहयोग से विकास करना होगा। वे अपनी बात रखते हुए कहती हैं कि महिलाएं अच्छी माँ, बेटी, बहन, पत्नी, बहु बनने की चाहत में स्वयं ही सारा दायित्व अपने ऊपर ले लेती हैं और फिर पुरुष तथा समाज को दोष देती हैं हमें इस मानसिकता से बाहर आना होगा तथा अपने लक्ष्य तय करने होंगें। वह महाभारत के स्त्री चरित्रों पर बात करते हुए सीता, द्रौपदी के स्थान पर कुंती को अधिक महत्व देती हैं और बताती है कि किस प्रकार कुंती में अन्य स्त्री चरित्रों की तुलना में स्पष्टवादिता अधिक थी। वे जीवन में स्पष्ट होने की बात करती है और मानती हैं कि महिलाओं में एक साथ कई कार्य करने की क्षमता होती है इसलिए उन्हें अपनी क्षमता का उचित उपयोग करना चाहिए। उनके वक्तव्य के पश्चात कुछ प्रतिभागियों ने उनसे प्रश्न भी किए जिनका उन्होंने विस्तार से जवाब दिया। कार्यक्रम के अंत में कीर्ति तिवारी, अध्यक्षा एपैक्स ने अपनी बात रखते हुए यह कहा कि हमें यह बात समझनी होगी कि हम प्रतिद्वंदी नहीं बल्कि एक – दूसरे के पूरक है। इस प्रकार एमसीएल मुख्यालय तथा क्षेत्रों के सभी प्रतिभागियों के सार्थक सहयोग से कार्यक्रम अच्छी तरह आयोजित किया जा सका। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री संप्रीति पॉल, सदस्या विप्स ने किया।

Share this news

About admin

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *