Home / Odisha / ट्विन सिटी के नए पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने पदभार ग्रहण किया

ट्विन सिटी के नए पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने पदभार ग्रहण किया

  •  जनता से सहयोग का आह्वान

Saumendra Kumar Priyadarshi

भुवनेश्वर. ट्विन सिटी के नये पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने आज अपना पदभार ग्रहण के लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता कटक और भुवनेश्वर में शहरों में शांति व्यवस्था को कायम रखना तथा अपराध शून्य करना है. इस दौरान उन्होंने बेहतर पुलिस की सेवा के लिए लोगों से सहयोग की अपील की. यहां पुलिस सेवा भवन में एक समारोह में ट्विन सिटी सीपी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद प्रियदर्शी मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना और अपराध को नियंत्रित करना किसी भी पुलिस अधिकारी का फोकस क्षेत्र होता है. उन्होंने पूर्व पुलिस कमिश्नर सुधांशु षाड़ंगी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि जब कोई अत्यधिक कुशल अधिकारी से प्रमुख पद ग्रहण करता है, तो जिम्मेदारी बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाती है.

Saumendra Kumar Priyadarshi

नए सीपी ने कहा कि हम सभी पूर्व पुलिस कमिश्नर सुधांशु षाड़ंगी के एजेंडे को पूरा करने के लिए पूरे समर्पण के साथ काम करेंगे और रणनीति बनाएंगे.इस दौरान ट्विन सिटी के लोगों के सहयोग और समर्थन का आग्रह करते हुए प्रियदर्शी ने कहा कि मैं राज्य सरकार का आभारी हूं कि मुझे एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन प्रतिबद्धता के साथ करें और जनता का समर्थन प्राप्त करें.प्रियदर्शी को पुलिस सेवा भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसके बाद औपचारिक परिचय सत्र आयोजित किया गया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रेखा लोहानी ने आज दोपहर में प्रियदर्शी का अपने नए कार्यालय में स्वागत किया.उल्लेखनीय है कि अचानक ओडिशा सरकार ने सोमवार को कटक और भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त के रूप में सौमेंद्र कुमार प्रियदर्शी को नियुक्त करके राज्य के वरिष्ठ आईपीएस कैडर में बड़ा फेरबदल किया. प्रियदर्शी, 1995 बैच के राज्य कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और वह एडीजी, क्राइम ब्रांच के पद पर तैनात थे. उन्होंने वर्तमान कमिश्नर सुधांशु षाड़ंगी की जगह ली है. सुधांशु षाड़ंगी को ओडिशा पुलिस आवास और कल्याण निगम के सीएमडी पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके बाद सुधांशु षाड़ंगी ने ट्विट कर कटक-भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त पद छोड़ने की जानकारी दी.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर में विस्तारा के एक विमान आपातकालीन लैंडिंग

ओलावृष्टि के कारण विंडशील्ड में दरार आ गई भुवनेश्वर। भुवनेश्‍वर-दिल्‍ली विस्तारा के एक विमान को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *