Home / Odisha / गीता ज्ञान मंदिर में भक्ति की रसधारा, भजनों पर झूमे भक्त

गीता ज्ञान मंदिर में भक्ति की रसधारा, भजनों पर झूमे भक्त

  • गणेश वंदना से किया गया रजत जयंती समारोह का शुभारंभ

सुधाकर कुमार शाही, कटक

आज यहां अपनी रजत जयंती के मौके पर गीता ज्ञान मंदिर भक्ति की रसधारा सराबोर रहा. भजनों पर भक्त झूमते रहे. लोगों के बीच गजब सा उल्लास दिखा. आकर्षण की केंद्र रही बच्चों की झांकी, जिसमें उन्होंने अपनी कला से परिस्थितियों को जीवंत कर दिया था.

बीजू पटनायक चौक, तुलसीपुर स्थित गीता ज्ञान मंदिर का रजत जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया. रजत जयंती समारोह कार्यक्रम की शुरुआत गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, महासचिव संपत्ति मोड़ा, उपाध्यक्ष स्वतंत्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्वदेश अग्रवाल एवं नथमल चनानी उर्फ मामा जी के नेतृत्व में पप्पू सांगानेरिया, गौरव एवं यशंवत चौधरी के द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. भगवान की झांकी की कार्यक्रम गीता ज्ञान मंदिर अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में किया गया.

मुख्य रूप से झांकियां में भाग लेने वाले अग्रवाल परिवार से विष्णु एवं लक्ष्मी रूप में उदित एवं राधिका, शंकर रूप में फनी अग्रवाल, हनुमान जी रूप में सौरव बजाज, शीतला माता रूप में मनीषा अग्रवाल, दुर्गा मां रूप में रोशनी अग्रवाल, महाराज अग्रसेन के रूप में शशांक अग्रवाल, बाबा बिहारी लाल रूप में सौरभ अग्रवाल, जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा रूप में अंशुमान, हिमांशु, अथर्व ने अपनी भूमिका निभाई. गीता ज्ञान मंदिर के कोषाध्यक्ष स्वदेश अग्रवाल ने कहा कि इस मंदिर की शुरुआत स्वर्गीय जुगल किशोर झुनझुनवाला ने अपने गुरुदेव बाबा अखंड देवजी हिमालय निवासी के मार्गदर्शन में शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जब जमीन की खुदाई की जा रही थी तो जमीन से एक शिवलिंग प्राप्त हुआ था. इसके बाद से बाबा खंड देवजी के आदेश से यह मंदिर का स्थापना की गई. सन् 1983 में तीन सदस्यीय ट्रस्ट बनाया गया था, जिसके मैनेजिंग ट्रस्टी स्वर्गीय बिहारी लाल अग्रवाल उर्फ बाबा जी थे. यहां प्रत्येक अमावस्या पूर्णिमा एवं सक्रांति को खास पूजा की जाती है. सन् 1995 में इस मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया. आज 25 साल होने की खुशी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम की शुरुआत मधुर संगीत से की गई, जिसके मुख्य भजन गायक पप्पू सागनेरिया, गौरव एवं यशंवत चौधरी थे. भजन सुनकर भक्त गण मंत्रमुग्ध हो गये. इस कार्यक्रम में गीता ज्ञान मंदिर अग्रवाल महिला समिति के महासचिव रितु अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता, निधि अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, पूनम साहनी, गीता ज्ञान मंदिर के कार्यकारिणी सदस्य विनय खंडेलवाल, शरद अग्रवाल की भूमिका सराहनीय थी. इस भव्य कार्यक्रम में कटक, भुवनेश्वर एवं जटनी से कई समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी किशनलाल भरतिया, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, सचिव हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालेवाला, वरिष्ठ सलाहकार रमन बागड़िया, नंद गांव गोसेवा आश्रम के अध्यक्ष कमल सिकारिया, गोपाल बंसल, सैल्यूट तिरंगा के प्रांतीय अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा एवं टीम, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, उत्कल प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी, सचिव दिनेश जोशी, श्याम सुंदर पोद्दार, सुरेश पोद्दार, सत्यनारायण अग्रवाल, अक्षय खंडेलवाल, संजय सिंह, रतिकांत राउत सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर जी महाराज को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के उपरांत सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद का सेवन किया.

 

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *