Home / Odisha / लायन्स क्लब आफ़ कटक पर्ल को मिला ग्रांड सर्विस अवॉर्ड  

लायन्स क्लब आफ़ कटक पर्ल को मिला ग्रांड सर्विस अवॉर्ड  

कटक. लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 322C5 का पुरी में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें कैबिनेट मीटिंग, अवॉर्ड सेरेमोनी एवं विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए. लायन्स क्लब आफ़ कटक पर्ल को “मीड ईयर ग्रांड सर्विस अवार्ड”(2020-2021) सम्मान प्राप्त हुआ. पर्ल टीम को-ऑर्डिनेटर सम्पत्ति मोड़ा की अत्यंत सेवा भाव एवं देख-रेख में क्लब को अति ऊंचाइयों पर पहुंचाया एवं अनेक “सामाजिक जनसेवा, जरूरतमंद को हर प्रकार की सेवा पहुंचाना, कार्यक्रम का आयोजन पर्ल अध्यक्ष लायन मंजू सिपानी, पर्ल सचिव लायन सरला सिंघी एवं सभी पर्ल सदस्यों के सहयोग से ना केवल पूर्ण करते हुए अपितु अपने क्लब का नाम रोशन किया.

इसका मूल्यांकन करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने आशीर्वचन एवं उत्साहवर्धन स्वरूप 2019-2020 के लिए “क्लब अप्रिसिएशन अवॉर्ड, सर्विस एक्टिविटी अवॉर्ड एवं पर्ल प्रेसिडेंट श्रीमती मंजू सिपानी को उनके कार्यों एवं लगन के लिए बेस्ट लेडीज प्रेसिडेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया.

इस अवार्ड सेरेमोनी में पर्ल की ओर से लायन सरला सिंघी, रमा बजाज, किरण चौधरी, चंदा देवी संतुका, पर्ल की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन सम्पत्ति मोड़ा ने उपस्थित रह कर अवॉर्ड ग्रहण किया. कॉन्फ्रेंस में पर्ल की ओर से मंजू सिपानी, कविता जैन, संतोष चांडक ने भी अपनी भागीदारी दर्ज करायी.

Share this news

About desk

Check Also

अपराजिता षाड़ंगी ने बयानों को लेकर पंडियन पर साधा निशाना

कहा-प्रधानमंत्री को पर्यटक नहीं कह सकते केंद्रीय मंत्री के खिलाफ ‘औकात’ और ‘दम’ जैसे शब्दों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *