Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के 71 नए सकारात्मक मामले, हजार से नीचे आया कुल संक्रमण का मामला

ओडिशा में कोरोना के 71 नए सकारात्मक मामले, हजार से नीचे आया कुल संक्रमण का मामला

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के 71 नये सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 42 तथा स्थानीय संक्रमण के 29 मामले शामिल हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या भी हजार से नीचे आ गयी है. बीते आठ महीने में यह पहला अवसर है, जब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से नीचे आयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 2, बालेश्वर में 6, बरगढ़ में 6, बलांगीर में 2, बौध में 1, कटक में 6, ढेंकानाल में 1, जाजपुर में 3, झारसुगुड़ा में 1, कलाहांडी में 3, केन्द्रापड़ा में 1, केंदुझर में 2, खुर्दा में 7, नुआपड़ा में 5, पुरी में 6, रायगड़ा में 1, संबलपुर में 6, सुंदरगढ़ में 11, स्टेट पूल में 1 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इधर, राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने कुल संक्रमितों की संख्या में आयी गिरवाट पर खुशी जाहिर की है. साथ ही इसका श्रेय कोरोना योद्धाओं को दिया है.

आंकड़े एक नजर में

नए स्वस्थ हुए 138

अब तक कुल परीक्षण 7774477

अब तक कुल सकारात्मक 335282

अब तक कुल स्वस्थ हुए 332377

अब तक कुल सक्रिय मामले 946

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *