Home / Odisha / एमसीएल में सुरक्षा ध्‍वजारोहण एवं शून्‍य दुर्घटना दर हासिल करने को ली शपथ

एमसीएल में सुरक्षा ध्‍वजारोहण एवं शून्‍य दुर्घटना दर हासिल करने को ली शपथ

संबलपुर. एमसीएल में दिनों 27.1.2021 से 09.02.2021 तक वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह 2020-21  का आयोजन किया जा रहा है. सुरक्षा पखवाड़ा समारोह 2020-21 को एमसीएल के सीएमडी पीके सिन्‍हा ने वीडियो क्राफ्रेसिंग के माध्‍यम से उदघाटन किया. ओपी सिंह, निदेशक तकनीकी (संचालन) ने खनन कार्य में सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के उदेश्‍य से कंपनी में सुरक्षा पखवाड़ा समारोह 2020-21 कार्यक्रम में  एमसीएल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शून्‍य दुर्घटना दर हासिल करने हेतु शपथ दिलायी. सिंह ने सुरक्षा ध्वजारोहण करते हुए कहा कि कंपनी के सभी सदस्यों, कामगारों, खदानों में काम करते हुए हमेशा सतर्क रहते हुए अपना कार्य करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और हम इस वर्ष 2021 में शून्‍य दुर्घटना दर हासिल कर सकें. उद्घाटन समारोह में सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई। शून्‍य दुर्घटना दर हासिल करने की लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए बल दिया एवं कहा कि यह सुरक्षा पखवाडा सभी परियोजनाओं में पालन किये जायेंगे जिससे हम अपने शून्‍य दुर्घटना दर जरूर हासिल कर पायेंगे.

एमसीएल के निदेशक(वित्‍त) केआर वासुदेवन, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी बीपी शर्मा, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) बबन सिंह, महाप्रबंधकगण एवं एमसीएल के वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों भी इस कार्यक्रम कार्यक्रम में उपस्थित थे. खदान दुर्घटना में दिवगंत हुए आत्‍मा की सदगति के लिए उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक मिनट का मौन प्रार्थन की.

इस अवसर पर एमसीएल के सुरक्षा विभाग के महाप्रबंधक (खान सुरक्षा एवं बचाव) श्री विजयन्‍त कुमार ने पूरे पखवाड़ा में सुरक्षा जागरूकता पर कार्य किये जाने की जानकारी दी. उक्‍त खान सुरक्षा पखवाड़ा 27 जनवरी से 09 फरवरी, 2021 तक एमसीएल के सभी परियोजनाओं में मनाया जा रहा है. इसके पश्‍चात पूरे पखवाड़े में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित होने की जानकारी दी. उक्‍त कार्यक्रम का संचालन सीपी गर्ग, मुख्‍य प्रबंधक (खनन) ने किया.

Share this news

About admin

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *