Home / Odisha / भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए ओडिशा में निधि संग्रह अभियान कल से

भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए ओडिशा में निधि संग्रह अभियान कल से

  • निधि समर्पण समिति के अध्यक्ष बने पूर्व कुलपति डॉ प्रफुल्ल कुमार मिश्र

  • विशिष्ट समाजसेवी मनसुखलाल सेठिया व हरिश्चंद्र परेिडा उपाध्यक्ष बनाए गए

  • पूरे राज्य में 51 हजार गांव में चलाया जाएगा संपर्क व निधि संग्रह अभियान

  • पूर्वी ओडिशा में 15 से 30 जनवरी तथा पश्चिम ओडिशा में 25 से 10 फरवरी तक चलेगा

  • तीन करोड़ लोगों से किया जाएगा संपर्क

भुवनेश्वर. अयोध्या में जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से निधि संग्रह अभियान हेतु 15 जनवरी से अभियान शुरू किया जाएगा. पूरे देश में यह अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. वहीं पूर्वी ओडिशा में यह अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 30 जनवरी तक चलेगा, जबकि पश्चिम ओडिशा में यह अभियान 25 जनवरी से शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेगा. पूरे देश के राम भक्त इसमें आगे आकर भव्य मंदिर निर्माण के लिए अपने समर्पण निधि इस पावन कार्य के लिए प्रदान करें. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण समिति ओडिशा के सचिव गोपाल प्रसाद महापात्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर इस अभियान का शुभारंभ हो गया है. ओडिशा के कुल 51 हजार गांव के लोगों के पास निधि संग्रह से जुड़े कार्यकर्ता पहुंचेंगे. इसके लिए समिति की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. जिला तहसील पंचायत यहां तक कि गांव तक में समितियों का गठन किया गया है.

उन्होंने कहा कि पूर्वी ओडिशा में कार्यकर्ताओं के माध्यम से राज्य के कुल 30 जिलों में से 16 जिलों के 32 हजार गांव से संपर्क किया जाएगा. इसी तरह पश्चिम ओडिशा के 14 जिलों में कार्यकर्ताओं द्वारा 19 हजार से अधिक गांव में संपर्क करने की योजना बनाई गई है.

उन्होंने कहा कि ओडिशा में संपर्क अभियान के तहत 3 करोड़ से अधिक लोगों से संपर्क कर उनसे समर्पण निधि संग्रह किया जाएगा. समिति के कार्यकर्ताओं में जाकर संपर्क करने के साथ-साथ निधि संग्रह करेंगे. इसके लिए 10, 100 व एक हजार रुपये के कूपन तैयार किए गए हैं. इसके अतिरिक्त इससे अधिक धनराशि देने वाले लोगों के लिए रसीद की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस भव्य कार्यक्रम के संचालन के लिए स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती, स्वामी असीमानंद सरस्वती, स्वामी प्रज्ञानंद, स्वामी शंकर आनंद गिरि, संत नित्यानंद दास, अविनाश बाबा, स्वामी जीवनमुक्त आनंदपुरी, स्वामी तेजोमयानंद, स्वामी संत गिरि जैसे प्रमुख संतों को लेकर एक मार्गदर्शक भी गठन किया गया है. इस निधि समर्पण समिति के अध्यक्ष के रूप में पूर्व कुलपति डॉ प्रफुल्ल कुमार मिश्र, विशिष्ट समाजसेवी मनसुखलाल सेठिया व हरिश्चंद्र परेिडा उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसी तरह समाज के 21 मान्यगण्य लोग इस कमेटी में हैं. उन्होंने कहा कि समिति समस्त समाज को श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक समर्पण देने को सहयोग करने के लिए आह्वान करती है. समुद्र पर जब सेतुबंध बांधा जा रहा था, उस समय जैसे गिलहरियों ने इस पावन कार्य में यथाशक्ति योगदान दिया था. उसी तरह सभी लोग इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने के लिए उन्होंने निवेदन किया. इस पत्रकार सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष डॉ मिश्रा, उपाध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया भी उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *