Home / Odisha / यात्रियों के लिए रेलवे पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यात्रियों के लिए रेलवे पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  •  यात्रा के दौरान असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 182 पर करें संपर्क.

कटक. कटक रेलवे स्टेशन पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. रेलवे स्टेशन के अधिकारियों और आरपीएफ कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया. उनका मुख्य लक्ष्य यात्रियों को सचेतना करना था. इस कार्यक्रम में यात्रियों को इस बात पर विशेष ध्यान देने को कहा गया कि यात्रा के दौरान कोविद -19 नियमों का पालन कैसे किया जाए, यात्रा के दौरान दरवाजे को बंद करने और फुट ओवरब्रिज का उपयोग करने के लिए नहीं कहा गया.
इसी तरह ट्रेन में यात्रा करते समय जरुरत परने पर अलार्म चेन खींचना, नशा खुरानी से बचना, ट्रेन पर पत्थर बाजी ना करें, अवैध वेंडर से खाने पीने का सामान ना खरीदें, स्टेशन परिसर पर गंदगी ना फैलाएं, इन सभी बातों पर ध्यान देने के लिए जोर दिया गया. साथ ही असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 182 पर सीधा संपर्क करने को कहा गया. इस आशय की जानकारी कटक आरपीएफ के आईआईसी प्रवीण कुमार ने दी.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद के प्रदेश युवा महामंत्री भाजपा में शामिल हुए

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के युवा शाखा के प्रदेश महामंत्री प्रीतिरंजन साहू व उनके समर्थक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *