
संबलपुर। महानदी कोलफील्डस लिमिटेड के महानदी गोल्फ क्लब में अखिल भारतीय गोल्फ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है। एमसीएल की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक तकनीकी विनय दयाल ने किया। अनावरण समारोह में एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भोलानाथ शुक्ला, निदेशक तकनीकी/संचालन ओपी सिंह, निदेशक वित्त के आर वासूदेवन एवं निदेशक कार्मिक केशव राव भी विशेष अतिथि के तौरपर उपस्थित थे। प्रतियोगिता में एनएलसी, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, एलआईसी, पारादीप पोर्ट ट्रष्ट, कोल इंडिया लिमिटेड, साउथ इष्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड एवं एमसीएल के गोल्फरों ने भाग लिया है। दो दिनों तक चलनेवाला यह प्रतियोगिता नेट स्कोर के आधार पर खेला जाएगा।
Check Also
नुआपड़ा उपचुनाव को लेकर प्रभाती और जय का नवीन पर तीखा हमला
बीजद और उसके प्रमुख नवीन पटनायक ने नुआपड़ा की जनता से किया विश्वासघात …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
