
राउरकेला- पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने लोगों से आह्वान किया कि हम सभी को चौतरफा विकास की तरफ ध्यान देना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है तथा उसका उसके परिणाम भी देखने को सकारात्मक मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में युवाओं को भी चौमुखी विकास को लेकर अपनी योजनाएं तैयार करनी चाहिए। सुभाष चौहान जोगीमल कॉलेज में रजत जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे अधिक युवा भारत में हैं और आज विकास की बागडोर भी आपके हाथ में है, इसलिए युवाओं को चौमुखी विकास को लेकर काम करने की जरूरत है। चौहान ने कहा कि हमारी इच्छा है कि यहां के युवा नौकरी करने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले उद्यमी के रूप में अपने आप को स्थापित करें। इस दौरान उन्होंने कालेज को अपनी शुभकामनाएं दी की आपकी प्रतिभा के कारण हम रजत जयंती समारोह यहां मना रहे हैं। यह बहुत ही सुखद क्षण होता है, जब विद्यालयों में ऐसे आयोजन होते हैं। ऐसे आयोजनों का मतलब है कि विद्यालयों की गुणवत्ता अपने चरम पर है, तभी इतने दिनों तक वह शिक्षा के जगत में अपना स्थान कायम किया। इस दौरान सुभाष चौहान ने वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
