भुवनेश्वर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर राज्य के वामपंथी पार्टियों ने भुवनेश्वर के लोवर पीएमजी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ), आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एमएल) लिबरेशन पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने इस प्रतिवाद सभा में भाग लिया। ये लोग मास्टर कैटिन से रैली निकाल कर लोवर पीएमजी में विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये यह कानून देश के संविधान के भावना के विपरीत है। इस कारण इसे हटाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह देश के सेकुलरिजम पर हमला है। वक्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री तथा बीजद के मुखिया नवीन पटनायक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक राज्य में भाजपा की बी टीम की तरह बरताव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता बीजू पटनायक सेकुलर थे। नवीन को उनके पिता से सीख लेनी चाहिए। नागरिकता संशोधन विधेयक को लोकसभा व राज्यसभा में बीजद द्वारा समर्थन किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व भाजपा शासित राज्यों में प्रतिवाद करने की भी इजाजत नहीं दी जा रही है। यह भाजपा का अलोकतात्रिक चेहरे को प्रदर्शित करता है। इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में माकपा नेता अलीकिशोर पटनायक, जनार्दन पति, शिवाजी पटनायकस सुरेश पाणिग्राही, भाकपा नेता आशीष कानूनगो, मनोरंजन मोहंती व सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के महेन्द्र परिडा व अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
Check Also
कटक में बीजद की युवा इकाइयों के गठन पर घमासान
युवा व छात्र संगठनों की नई नियुक्तियों से पार्टी में उभरा असंतोष …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
