Home / Odisha / पत्नी को कालगर्ल के रूप में बदनाम करने पर पति गिरफ्तार

पत्नी को कालगर्ल के रूप में बदनाम करने पर पति गिरफ्तार

  • पत्नी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो प्रसारित करने के आरोप

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर साइबर पुलिस ने यहां भागवत प्रसाद मिश्र नामक एक व्यक्ति को कॉलगर्ल के रूप में उसकी पत्नी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि भागवत कलाहांडी जिले के केसिंगा ब्लॉक से है और गंजाम जिले के खलीकोट इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहता है. उसकी पत्नी ने शुक्रवार को साइबर पुलिस स्टेशन में उसके नाम पर फर्जी खातों का उल्लेख करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच की और आश्चर्यजनक रूप से पाया कि उन नकली खातों के संचालक के पीछे उसका पति भागवत ही है.

उनकी पत्नी ने बताया है कि मुझे मेरे फेसबुक हैंडल पर रेणु साहू नाम की एक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली. उसने मेरे रिश्तेदारों में से एक होने का दावा किया, लेकिन मैंने उसे ब्लॉक कर दिया, क्योंकि वह मुझे लगातार बेतुके संदेशों से परेशान कर रही थी. बाद में मैंने अपने नाम पर दो फर्जी आईडी पायी और उन हैंडल पर मेरी अश्लील क्लिप प्रसारित की गईं. मैंने अपने पति को इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा, लेकिन मेरे पति ने हर बार मना कर दिया. अंत में मैंने अपने दम पर साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी. जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि इन कुकर्मों के पीछे मेरे पति का हाथ था. सूत्रों के अनुसार, भागवत अपनी पत्नी की नग्न तस्वीरों और वीडियो का प्रदर्शन करके विज्ञापन दे रहा था. उन्होंने अपनी पत्नी और सास-ससुर के संपर्क नंबरों को भी दो अलग-अलग फर्जी एकाउंट में जोड़ रखा था. पुलिस ने इस आरोपी को खलीकोट न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गयी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ब्रह्मपुर एएसपी प्रभात राउत ने कहा कि जांच के दौरान हमने पाया कि केसिंगा के भागवत प्रसाद मिश्र ने शिकायतकर्ता से उनकी दूसरी पत्नी के रूप में शादी की थी और उनका एक बेटा भी है. वह कुछ निजी कारणों से उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा था.

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *