Home / Odisha / लायन क्लब ऑफ कटक पर्ल का सप्ताह व्यापी सेवा परियोजना समापन

लायन क्लब ऑफ कटक पर्ल का सप्ताह व्यापी सेवा परियोजना समापन

कटक. लायंस क्लब कटक पर्ल निरंतर सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं मंजु सिपानी की अध्यक्षता  में निरंतर चौमुखी सेवा कार्यों में अग्रसर है. ठंड की लहरें पूरी तरह व्याप्त हैं. इसको देखते हुए पर्ल द्वारा जरूरतमंद एवं विशेष कर विकलांग (दिव्यांग) लोगों को पंद्रह सौ रजाई वितरण की जा चुकी है. साथ ही साथ तीन दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस सहाय स्कूल, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ पर्ल द्वारा मनाया गया. कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम बेहद सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया. सिर्फ तीन चार बच्चों को ही बुलाया गया. बाकी बच्चों के घर पर पाठ्य सामग्री वितरण की गई सामाग्री भिजवा दी जाएगी. सहाय की सचिव मृणालिनी  पाढ़ी के संचालित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार त्रिपाठी ओडिशा स्टेट ब्रांच यूथ रेड क्रॉस ऑफिसर- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सम्मानित अतिथि डॉ विनायक प्रसाद प्रृष्टि, डायरेक्टर, सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड बैंक, कटक, सम्मानित अतिथि लायन सम्पत्ति मोड़ा, डिस्ट्रिक्ट  कोऑर्डिनेटर वुमेन एमपोवरमेंट इंटरनेशनल लायंस क्लब्स, डिस्ट्रिक्ट 322C 5, लायन पर्ल अध्यक्ष मंजू सिपनी, पर्ल सचिव सरला सिंघी सभी ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में योगदान  दिया. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे श्रीहर्ष शुक्ला जो डेफ आर्टिस्ट हैं, उनको सम्मान किया गया. गौरतलब है कि शुक्ला द्वारा कागज के टुकड़ों द्वारा बहुत ही सुंदर तस्वीरें बनाई गयी थीं. यह विश्वस्तरीय कलाकार हैं. अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस तीन दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है. हर साल पर्ल द्वारा भी इस दिन बहुत सारे सेवा कार्य किए जाते हैं. मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए उनकी ज़रूरत के अनुसार उन्हें गिफ़्ट भेंट की जाती है.

इस साल भी पर्ल द्वारा सहाय के 68 बच्चों के लिए कॉपी, पैंसिल, स्केल,पेन, ड्रॉइंग कॉपी, शार्पनर, बिस्कुट, चॉकलेट, मास्क दिए गए. यह सभी जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी चन्दा संतुका द्वारा प्रदान की गयी.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद सरकार ने किसानों के साथ किया फरेब – मनमोहन सामल

कहा-पंजाब के किसान कर रहे हैं 1.5 लाख की आय, ओडिशा में के किसान केवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *