भुवनेश्वर – केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने बुधवार को भुवनेश्वर में धरना दिया। कांग्रेस नेताओं ने इस विधेयक को संविधान के भावना के विपरीत बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। लोवर पीएमजी चौक पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लायी जा रही बिल यदि कानून में परिवर्तित हो जाता है तो देश के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो जाएगा। भारत एक सेकुलर देश है। इस विल के कानून बनने से देश की सेकुलरिजम खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के संविधान की मूलभावना को इस विधेयक के जरिये हत्या की जा रही है। कांग्रेस इस मामले में चुप्प नहीं बैठेगी। कांग्रेस के सांसद संसद के अंदर उस विल का विरोध कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इस विल का सड़क पर विरोध करने में जुटे हैं। इस प्रतिवाद सभा में वरिष्ठ कांग्रस नेता शरत पटनायक, अनत सेठी, गुरुपद नंद, शिवानंद राय, शरत राउत, पंचानन कानुनगो, सस्मिता बेहरा व अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
Check Also
प्रेशर कुकर ब्लास्ट में घायल छात्र को बचाने को पूर्व सांसद ने फांदी दीवार
आठ दिनों से कमरे में बंद छात्र को बाहर निकाला हेडमास्टर …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
