
भुवनेश्वर । मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य के आदर्श विद्यालयों के 489 शिक्षक व 8 प्रिसिंपलों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। भुवनेश्वर के रवीन्द्र मंडप में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन्होंने ये नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अपने उदवोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षादान एक महान कार्य है। श्रेणी की कक्षाओं में ही देश का भविष्य का निर्माण किया जाता है। इस कारण केवल पुस्तकों के शिक्षा पर अपने आप को सीमित न रख कर छात्र- छात्राओं में चरित्र निर्माण व नैतिक मूल्यों के विकास के प्रति भी शिक्षकों को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में गुणात्मक शिक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 214 आदर्श विद्यालय खोले जा चुके हैं। शीघ्र ही राज्य सरकार अधिक सौ आदर्श विद्यालयों को खोलने जा रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उत्तम शिक्षा देने के साथ साथ छात्रके सपनों को साकार करने में आदर्श विद्यालय सफल होंगे।
इस अवसर पर सीबीएसई के दसवी परीक्षा में बैठने वाले आदर्श विद्यालयों के पहले बैच के बच्चों में से अच्छा प्रदर्शन करने वाले 9 छात्र- छात्राओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आदर्श विद्यालय के नये वेबसाईट का भी विमोचन किया।
इस कार्यक्रम में राज्य के स्कूल व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश, आदर्श विद्यालय संगठन के सलाहकार डा विजय साहु, विभाग के सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
