Home / Odisha / इसरो की प्रतियोगिता में केंदुझर के अंतरिक्ष दास ने पाया 84वां स्थान

इसरो की प्रतियोगिता में केंदुझर के अंतरिक्ष दास ने पाया 84वां स्थान

  • प्रतियोगिता में अंतरिक्ष ने मॉडल मेकिंग में ऑल इंडिया में अपनी जगह बनाई

  • प्रतियोगिता में देशभर के स्कूलों से 2 लाख 4 हज़ार 661 बच्चों ने लिया था हिस्सा

  • पांच सौ बच्चे घोषित किये गए विजेता

बड़बिल. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की साइबर स्पेस प्रतियोगिता-2020 में ओड़िशा के केंदुझर जिला अंतर्गत जोड़ा स्थित टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र अंतरिक्ष दास ने 84वां स्थान पाने के साथ मेरिट लिस्ट में अपना नाम सुरक्षित करके अपने परिवार और स्कूल को गौरवांवित किया है. इसरो ने इस प्रतियोगिता का आयोजन 10 जुलाई को किया था. इसका परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. इसमें पूरे देश के स्कूलों से कुल दो लाख चार हज़ार 631 बच्चों ने भाग लिया. इसरो के प्रो. सतीश धवन के 100वें जन्मदिवस समारोह में राष्ट्रपति के भाषण के बाद परिणाम घोषित किया गया. अंतरिक्ष की इस कामयाबी से उसके परिवार,मित्रों के साथ साथ पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है. अंतरिक्ष दास का परिवार जोड़ा निकट बिलाइपदा के रहने वाला है. पिता राजेश दास टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी में कार्यरत हैं. अंतरिक्ष की मां माधवी दास एक गृहणी हैं और हमेशा अंतरिक्ष की विज्ञान के प्रति रुचि को देखते हुए उन्हें खूब बढ़ावा देती हैं. अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाले एक उज्ज्वल छात्र हैं. उन्होंने विज्ञान से जुड़ी कई प्रतियोगिता में भाग लेकर कई पुरस्कर जीते हैं. अंतरिक्ष की सफलता पर उनके टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बी साई शिवा, शिक्षक इंद्रजीत महापात्र तथा सुधीर परिडा ने अंतरिक्ष की कड़ी मेहनत और प्रतिभा की प्रशंसा की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

 

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर में विस्तारा के एक विमान आपातकालीन लैंडिंग

ओलावृष्टि के कारण विंडशील्ड में दरार आ गई भुवनेश्वर। भुवनेश्‍वर-दिल्‍ली विस्तारा के एक विमान को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *