Home / Odisha / पूर्व शिक्षा मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता भागवत मोहंती नहीं रहे

पूर्व शिक्षा मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता भागवत मोहंती नहीं रहे

भुवनेश्वर । राज्य के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भागवत प्रसाद मोहंती नहीं रहे। शनिवार रात को भुवनेश्वर स्थित उनके निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 92 वर्ष के थे। उनके निधन से समाज के सभी वर्गों के लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है श्री मोहंती केन्द्रापड़ा विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने गये थे। उन्होंने  राज्य के मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाला थी। पहली बार वह पांचवें विधानसभा में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे। इसके बाद 9वीं व 10वीं विधानसभा के लिए वह कांग्रेस के टिकट से जीत कर पहुंचे थे।

Share this news

About desk

Check Also

हैदराबाद रोड शो में ओडिशा को 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में कई अहम करार     फार्मा …