Home / Odisha / ओडिशा में और 10 लोगों की कोरोना से मौत

ओडिशा में और 10 लोगों की कोरोना से मौत

  • कुल मौतों की संख्या 409 हुई

भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में राज्य में 10 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 409 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतकों में गंजाम जिले से तीन,  कटक व रायगड़ा जिले से 2-2 तथा बलांगीर, गजपति व नयागढ़ जिले से 1-1 मरीजों की मौत हो गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बलांगीर जिले के 47 साल के कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई है. वह डाइबिटीज से पीड़ित था. कटक जिले की एक 87 साल की महिला कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह उच्च रक्तचाप व अन्य बीमारियों से पीड़ित थी. कटक जिले के ही एक और 75 साल पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज, उच्च रक्तचाप व अन्य बीमारियों से पीड़ित था. गजपति जिले के ही एक 45 साल की पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज से पीड़ित था. गंजाम जिले के एक 60 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह मधुमेह, उच्च रक्तचाप व क्रनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित था. गंजाम जिले के 61 साल के एक कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई है. गंजाम जिले के एक 70 साल के कोरोना संक्रमित पुरष की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज व अन्य बीमारियों से पीड़ित था. नयागढ़ जिले के एक 58 साल के कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज से पीड़ित थे. इसी तरह रायगड़ा जिले के 56 साल के व 45 साल के दो कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई है.

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *